शांभवी चौधरी ने CM नीतीश से की मुलाकात, 10वीं बार शपथ लेने पर दी बधाई –कहा- अपने सपनों का विकसित बिहार निर्मित करेंगे
एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) नेता और सांसद शांभवी चौधरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचीं। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए सीएम नीतीश को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक,,....
एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) नेता और सांसद शांभवी चौधरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचीं। उनके साथ उनके पिता अशोक चौधरी और पति शायन कुणाल भी थे। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए सीएम नीतीश को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी।
शांभवी चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा—
“आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी।पूरी आशा और विश्वास है कि आने वाले समय में हम सब मिलकर अपने सपनों का विकसित बिहार निर्मित करेंगे—एक ऐसा बिहार जो प्रगति, पारदर्शिता और जनसेवा की मिसाल बने।”
बता दें कि बिहार में अब नई सरकार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने 10वीं बार शपथ ली है।पटना के गांधी मैदान में सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण सामारोह का अयोजन किया गया था। हालांकि, सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व कई केंद्रीय मंत्रियों सहित एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। बता दें कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को पिछली बार की तरह इस बार भी डिप्टी सीएम बनाया गया है।













