पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी!,सलमान खान के साथ मंच साझा न करने की चेतावनी, मांगी गई मोटी रकम
भोजपुरी सुपरस्टार और पावर स्टार पवन सिंह से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह दावा तेजी से फैल रहा है कि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई है। आरोप है कि यह धमकी बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने और सलमान खान के साथ मंच साझा न करने के लिए दी गई थी।हालांकि, अब तक इस दावे.....
भोजपुरी सुपरस्टार और पावर स्टार पवन सिंह से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह दावा तेजी से फैल रहा है कि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई है। आरोप है कि यह धमकी बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने और सलमान खान के साथ मंच साझा न करने के लिए दी गई थी।हालांकि, अब तक इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे
सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले पवन सिंह को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। कथित तौर पर कॉलर ने उन्हें चेतावनी दी कि सलमान खान के साथ अगर मंच साझा किया तो आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे साथ ही पवन सिंह से मोटी रकम मांगी गई।
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले
बता दें कि बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले आज आयोजित होने जा रहा है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में कई सेलेब्रिटी शामिल होने वाले हैं।इसमें शामिल होने जा रहे भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। घटना के तुरंत बाद पवन सिंह की टीम ने सुरक्षा एजेंसियों को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि धमकी कॉल में उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।
ब्लैकबक शिकार का मामला
गौरतलब हो कि साल 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान जोधपुर में ब्लैकबक शिकार का मामला हुआ था, जिसमें सलमान खान आरोपी बने। ब्लैकबक बिश्नोई समाज का पवित्र पशु माना जाता है, और इसे मारना उनके धार्मिक मान्यताओं का गंभीर अपमान माना जाता है।गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इसी बिश्नोई समुदाय से आता है।उसने कई बार कहा है कि सलमान ने उनकी आस्था का अपमान किया है और उसे सजा मिलनी चाहिए।













