तेजस्वी यादव का एनडीए पर हमला: ,2 करोड़ नौकरी और मेक इन इंडिया का क्या हुआ?
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में आज राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार पर निकलने...
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में आज राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार पर निकलने से पहले एनडीए पर बड़ा हमला बोला। तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,हमलोग जो बोलते हैं, वो करते हैं। लेकिन एनडीए के लोग सिर्फ बातें करते हैं। उन्होंने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, नोटबंदी की बात की, शाइनिंग इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे नारे दिए — लेकिन ज़मीन पर कुछ भी नजर नहीं आता।”
एनडीए में सिर्फ गाली देने का काम
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि वादे और हकीकत में फर्क क्या होता है।तेजस्वी यादव ने एनडीए नेताओं पर आरोप लगाया कि वे केवल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। “हम लोग जनता को बता रहे हैं कि अगले पांच साल में क्या करेंगे। लेकिन एनडीए में सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने का काम चल रहा है।
लोगों के मूड को महसूस कर रहे हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे पूरे बिहार में घूम रहे हैं और लोगों के मूड को महसूस कर रहे हैं। “बिहार की जनता बदलाव चाहती है। लोग अब विकास और रोजगार की बात कर रहे हैं, न कि जाति और धर्म की।”उन्होंने सवाल उठाया कि एनडीए अब तक मुख्यमंत्री पद का चेहरा क्यों स्पष्ट नहीं कर पाया, जबकि चुनाव कुछ ही दिनों दूर हैं।
घोषणा पत्र में बड़े वादे
तेजस्वी यादव ने हाल ही में राजद का घोषणा पत्र (Manifesto) जारी किया था, जिसमें कई महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं।
मुख्य घोषणाएँ:
पंचायती राज प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी।
पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा।
पीडीएस डीलरों को मानदेय और कमीशन राशि में बढ़ोतरी।
अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने में 58 साल की उम्र सीमा समाप्त की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ये घोषणाएँ सिर्फ वादे नहीं, बल्कि बदलाव का रोडमैप हैं।













