बिहार सियासत में नई गर्मजोशी: छठ पर नीतीश और चिराग की मुलाकात ने दिए बड़े राजनीतिक संकेत
छठ महापर्व के मौके पर बिहार की सियासत में रविवार को बेहद गर्मजोशी भरा पल देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय...
छठ महापर्व के मौके पर बिहार की सियासत में रविवार को बेहद गर्मजोशी भरा पल देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पटना स्थित आवास पर पहुंचे।यह मुलाकात न केवल धार्मिक, बल्कि राजनीतिक रूप से भी अहम मानी जा रही है — क्योंकि पिछले पांच सालों में यह पहला मौका था जब नीतीश कुमार, चिराग के घर गए।
मुख्यमंत्री जी मेरे घर आए और आशीर्वाद दिया
वहीं सीएम नीतीश के आगमन के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से कहा,आज छठ का अवसर है और मेरे लिए यह दिन बहुत खास है। मुख्यमंत्री जी मेरे घर आए, प्रसाद ग्रहण किया और आशीर्वाद दिया। कुछ लोग झूठा प्रचार कर रहे थे कि हमारे रिश्तों में खटास है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
कोई गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए
उन्होंने आगे कहा,मुख्यमंत्री जी से मेरा हमेशा अच्छा संबंध रहा है। किसी को कोई गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए। कुछ लोग सिर्फ विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे बीच हमेशा संवाद और सम्मान रहा है। वहीं विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा,सीट बंटवारे और नाराजगी को लेकर जो बातें फैलाई जा रही थीं, वे पूरी तरह गलत हैं। न तो मुख्यमंत्री नाराज थे और न ही जेडीयू और एलजेपी के बीच कोई तनाव है। हमारे बीच कभी कोई समस्या नहीं है।”
X पर पोस्ट
उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह राजनीतिक भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है, जबकि गठबंधन के भीतर सामंजस्य और तालमेल पूरी तरह कायम है। बता दें कि चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिस पर नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा “क्या जी, हम तो आपका दर्शन करने चले आए हैं।”बाद में चिराग पासवान ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा “धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार।”













