सड़क किनारे वाहन छोड़कर जाने वालों सावधान! 48 घंटे में जब्ती, ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है निरस्त

बिहार में अब सड़क किनारे कार, ट्रक, बस या ट्रैक्टर खड़ा करके छोड़ देना भारी पड़ सकता है। परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि दो दिन (48 घंटे) से अधिक समय तक सड़क किनारे खड़ा मिला कोई भी चार पहिया या भारी वाहन सीधे जब्त किया जाएगा।परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वाहन मालिक और चालक—दोनों पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। आदेश का पालन न करने पर भारी जुर्माना और ड्राइविंग....

सड़क किनारे वाहन छोड़कर जाने वालों सावधान! 48 घंटे में जब्ती, ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है निरस्त


बिहार में अब सड़क किनारे कार, ट्रक, बस या ट्रैक्टर खड़ा करके छोड़ देना भारी पड़ सकता है। परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि दो दिन (48 घंटे) से अधिक समय तक सड़क किनारे खड़ा मिला कोई भी चार पहिया या भारी वाहन सीधे जब्त किया जाएगा।परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वाहन मालिक और चालक—दोनों पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। आदेश का पालन न करने पर भारी जुर्माना और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त भी हो सकता है।

क्यों बढ़ाई गई सख्ती?
बता दें कि सर्दियों में घना कोहरा सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बन जाता है। दृश्यता कम होने पर सड़क किनारे खड़े लावारिस वाहन गंभीर हादसों को आमंत्रित करते हैं। कई बार तेज रफ्तार में आती गाड़ियां खड़े ट्रकों से सीधी टक्कर कर बैठती हैं, जिससे बड़ी जान-माल की हानि होती है। परिवहन मंत्री ने कहा,सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विभाग का मानना है कि यदि सड़क किनारे खड़े ट्रकों और अन्य भारी वाहनों को रोका जाए तो दुर्घटनाओं में बड़ी कमी आएगी और पटना जैसी जगहों पर जाम की समस्या भी कम होगी।

सबसे ज्‍यादा दुर्घटनाएं होती हैं
परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़क किनारे 48 घंटे से अधिक खड़े किसी भी वाहन की पहचान की जाए।इस वाहन के मालिक और चालक का पता लगाकर तुरंत कार्रवाई की जाए।कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा गश्ती पर खास नजर रखी जाएगी।विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पटना की सड़कों पर ज्यादातर दुर्घटनाएं ऑटो रिक्शा और बैटरी वाहनों की वजह से होती हैं। अनियंत्रित तरीके से सड़क किनारे पार्किंग, तेज रफ्तार और बिना नियम पालन के चलने से हादसे बढ़ते हैं।

वाहन मालिक क्या करें?
गाड़ी को अनावश्यक रूप से सड़क किनारे न छोड़ें
लंबी अवधि के लिए सुरक्षित पार्किंग स्थल चुनें
कोहरे में रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर और लो बीम लाइट का इस्तेमाल अवश्य करें

कड़े कदम क्यों जरूरी?
हर साल सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क हादसों में तेज बढ़ोतरी होती है।इनमें से अधिकांश दुर्घटनाएं बिना संकेत वाले खड़े ट्रकों, बसों और पिकअप के कारण होती हैं।विभाग का मानना है कि सड़क किनारे अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक लगाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। यातायात सुचारू होगा,पटना में जाम की समस्या कम होगी।इसी सख्ती को देखते हुए परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को सलाह दी है कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें।