बिहार में DL बनवाना हुआ आसान, 24 घंटे में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस
बिहारवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ड्राइविंग टेस्ट पास करते ही मात्र 24 घंटे के भीतर आवेदकों को उनका ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा। परिवहन विभाग ने डीएल जारी करने की प्रक्रिया को तेज, सरल और जनहितैषी बनाने का फैसला लिया है।परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डीएल जारी करने में किसी भी तरह की देरी स्वीकार नहीं की ........
अब बिहारवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ड्राइविंग टेस्ट पास करते ही मात्र 24 घंटे के भीतर आवेदकों को उनका ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा। परिवहन विभाग ने डीएल जारी करने की प्रक्रिया को तेज, सरल और जनहितैषी बनाने का फैसला लिया है।परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डीएल जारी करने में किसी भी तरह की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक एजेंसी द्वारा डीएल बनाने में 7 से 10 दिन का समय लिया जा रहा था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी।
एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
मंत्री ने चयनित एजेंसी को सभी जिलों में चिप-रहित लेमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) की प्रिंटिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक जिले में कम से कम 90 दिनों की प्रिंटिंग सामग्री हमेशा उपलब्ध रहे। नियमों का पालन न करने पर एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
55 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन
परिवहन विभाग के अनुसार, राज्य में हर महीने 55 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। मंगलवार, 16 दिसंबर को एक ही दिन में 1840 ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए गए। इनमें सबसे ज्यादा 234 आवेदन मुजफ्फरपुर से आए, जबकि पटना से 163, गोपालगंज से 88 और समस्तीपुर व भागलपुर से 87-87 आवेदन मिले।













