बिहार में बेखौफ अपराध: थावे भवानी मंदिर में करोड़ों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
बिहार के गोपालगंज जिले स्थित प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में हुई सनसनीखेज चोरी ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। आस्था के सबसे बड़े केंद्रों में शामिल इस ऐतिहासिक मंदिर में चोरों ने गर्भगृह तक घुसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण, मुकुट और दानपेटी चोरी कर ली। इस वारदात में करोड़ों रुपये की संपत्ति लूट ली गई, जिससे बिहार में बढ़ते अपराध और ढीली सुरक्षा व्यवस्था पर ...
बिहार के गोपालगंज जिले स्थित प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में हुई सनसनीखेज चोरी ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। आस्था के सबसे बड़े केंद्रों में शामिल इस ऐतिहासिक मंदिर में चोरों ने गर्भगृह तक घुसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण, मुकुट और दानपेटी चोरी कर ली। इस वारदात में करोड़ों रुपये की संपत्ति लूट ली गई, जिससे बिहार में बढ़ते अपराध और ढीली सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। एक चोर ने काले मफलर से चेहरा ढंका हुआ है, जबकि दूसरा टोपी पहने नजर आ रहा है। फुटेज में यह भी दिखता है कि एक चोर के हाथ में कटर है, जिससे ताले काटे गए। हैरानी की बात यह है कि वारदात के दौरान कोई भी सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद नहीं था, और बताया जा रहा है कि तैनात गार्ड सोते रहे।
सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर में घुसे चोर
चोर मंदिर से सटी छत के रास्ते सीढ़ी और रस्सी के सहारे अंदर दाखिल हुए। उन्होंने गर्भगृह में रखे लॉकर और दानपेटी को निशाना बनाया। करीब 50 किलो वजनी दानपेटी को उठाकर चोर फरार हो गए।गौरतलब है कि पिछले साल झारखंड के एक व्यवसायी ने मां थावे वाली को 251 ग्राम सोने का मुकुट अर्पित किया था, जिसकी कीमत करीब 51 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा सोने-चांदी के हार, चांदी का छत्र और दानपेटी में रखी नकदी भी चोरी हुई है। कुल नुकसान की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।
सुबह खुला राज, उबाल पर श्रद्धालुओं का गुस्सा
गुरुवार सुबह जब पुजारी और मंदिर कर्मी पहुंचे, तो बिखरा सामान और प्रतिमा से गायब आभूषण देखकर उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते घटना की खबर फैल गई और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में जबरदस्त आक्रोश है कि इतने प्रसिद्ध और संवेदनशील धार्मिक स्थल की सुरक्षा इतनी लचर कैसे हो सकती है।
500 साल पुराना मंदिर, फिर भी असुरक्षित
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मंदिर परिसर को घेर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है।बता दें कि करीब 500 साल पुराने थावे भवानी मंदिर को लेकर गहरी धार्मिक मान्यताएं हैं। नवरात्रि में यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इस मंदिर में हुई चोरी ने न सिर्फ प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि बिहार में लगातार बढ़ते अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद होने की तस्वीर भी पेश की है।













