असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने किया एलान, लोकसभा चुनाव में बिहार की 11 सीटों लड़ेंगे, BJP, RJD बढ़ी मुश्किलें

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने किया एलान, लोकसभा चुनाव में बिहार की 11 सीटों लड़ेंगे, BJP, RJD बढ़ी मुश्किलें

PATNA : देश में 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख कभी भी अब सामने आ सकती है. लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे भारत में अभी सीट शेयरिंग और अपने उम्मीदवारों की लिस्ट हर पार्टी जारी कर रही है. इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बिहार की 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.

 

अख्तरुल ईमान ने कहा कि, हमारी पार्टी बिहार के किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर इन 11 सीटों पर चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे और इस बाबत उनकी दूसरों पार्टियों से भी बातचीत चल रही है. अख्तरुल ईमान का कहना है कि, हम लोगों के बारे में कहा जाता है कि, हम लोग सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारते हैं. लेकिन बिहार में बीजेपी जेडीयू कांग्रेस के खिलाफ कैंडिडेट दे रहे हैं. जहां तक राजद की बात हो उनके खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे.

 

आपको बता दें, इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारने के संकेत दे दिए थे. हालांकि, तब उन्होंने सिर्फ बिहार के किशनगंज सीट पर कैंडिडेट उतारने की बात कही थी. जबकि इस सीट पर पिछली दफा कांग्रेस के नेता मोहम्मद जावेद ने बाजी मारी थी. ऐसे में इस सीट पर कैंडिडेट देकर कांग्रेस की टेंशन असदुद्दीन ओवैसी बढ़ा दिया है.

REPORT – KUMAR DEVANSHU