इटावा के भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन और सरकार को दी चेतावनी

इटावा के भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन और सरकार को दी चेतावनी

बिहार डेस्क पटना : यूपी के इटावा कलेक्ट्रेट में सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंहगाई एव किसानों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने व किसानों की बिजली की समस्या नगर में पानी की समस्या राशन डीलर के द्वारा किसानों को राशन कम देना जैसे कई मामलों को लेकर ज्ञापन सौपा गया. किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा, यदि किसानों की समस्याओं को नहीं सुना गया तो हजारों की संख्या में किसान आंदोलन करेंगे.

वही किसानों ने बताया भरतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी लगातार समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपते आ रहे है लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. नाराज किसानों ने कहा हमारे दिए गए ज्ञापन पर संज्ञान लेने के बजाय उसको कूड़े में डाल दिया जाता है. हम किसानों की समस्या पर सुनवाई नहीं होती है. सरकार भी किसानों के साथ दोहरी नीति अपनाती है.

 जनपद इटावा में भारतीय किसान यूनियन लगातार अपने किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहेंगे. सरकार जबतक हमारी बात नहीं सुनती और मानती चरणबद्ध आन्दोलन होता रहेगा. वही किसानों ने सरकार को चेताया भी कि किसानों पर अत्याचार सरकार के लिए भारी पड़ेगा.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / रामकुमार  राजपूत