आरजेडी सुप्रीमो लालू और तेजस्वी पर भड़के नित्यनंद राय,कहा-ये लोग न देखते हैं और न सुनते हैं...बहरे और अंधे की तरह बोलते हैं
बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नित्यानंद राय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष को कुछ दिख ही नहीं रहा है। जंगलराज वाले परिवारवादी पार्टी के लोग जिन्हें विकास से नफरत था, वे कहते हैं कि विकास नहीं हो रहा है जबसे बिहार में एनडीए की सरकार ..

बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष को कुछ दिख ही नहीं रहा है। जंगलराज वाले परिवारवादी पार्टी के लोग जिन्हें विकास से नफरत था, वे कहते हैं कि विकास नहीं हो रहा है जबसे बिहार में एनडीए की सरकार बनी। ऐसे लोगों से कहना है कि जरा आंख से चश्मा हटाएं और जनता की आवाज को अपने कानों से सुनिए। ये लोग न देखते हैं और न सुनते हैं। बहरे और अंधे की तरह बोलते हैं। ऐसे लोगों को इलाज कराने की जरूरत है।
उन्होंने प्रदेश को कई सौगातें दी-नित्यानंद राय
वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार और बिहार की नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अमित शाह का बिहार दौरा राज्य के लिए अभूतपूर्व रहा। उन्होंने प्रदेश को कई सौगातें दी। 20 वर्ष में विकास कितना हुआ इसका हिसाब गृह मंत्री ने गोपालगंज की सभा में दिया। उनके जमाने में बिहार में सड़क नहीं थी, अब सड़क है। ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड, फोर लेन पटना-सासाराम और आरा होते हुए कॉरिडोर निर्माण की मंजूरी मिली। पहले बिहार में स्कूल जर्जर थे, सड़कें नहीं थीं, बिजली नहीं थी, गुंडाराज था, जंगलराज था, रोजगार नहीं था, पलायन हो रहा था। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को बिहार का विकास दिखाई नहीं देता है तो अच्छे डॉक्टर से आंख का इलाज करा ले और सुनाई नहीं दे रहा है तो कान का इलाज करा ले।
लालू यादव को गाली देना इन लोगों के लिए फैशन -तेजस्वी
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद राजधानी पटना पहुंचे नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए पर पलटवार करते हुए कहा कि फिर एक झूठ बोला गया। राज्य में चुनाव है तो इन लोगों को बिहार से प्रेम हो गया है लेकिन चुनाव के बाद सब ठंडा पड़ जाएगा। लालू यादव को गाली देना इन लोगों के लिए फैशन बन गया है। चुनाव में ये लोग बड़ी बड़ी घोषणाएं करते हैं लेकिन बाद में मात्र घोषणा बनकर रह जाती हैं।