पटना में लापरवाही से गाड़ी चलाने का विरोध करने पर कार चालक ने बोनट पर 50 मीटर तक घसीटा, कुचलते हुए हुआ फरार, नहीं दर्ज की गई F.I.R

बिहार की राजधानी पटना में घटित एक दिल दहला देने वाली घटना न केवल सड़कों पर बढ़ती कानून व्यवस्था की कमी को दिखाता है, बल्कि यह हमें मानवता के खिलाफ हो रहे ऐसे अपराधों में शामिल होने का साहस भी देता है।  राजधानी पटना की सड़कों पर मामूली सी बात पर भी वाहन चालकों के बीच मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई हैं, इसी कड़ी में एसके पुरी थाने के बोरिंग रोड इलाके में लापरवाही से..

पटना में लापरवाही से गाड़ी चलाने का विरोध करने पर कार चालक ने बोनट पर 50 मीटर तक घसीटा, कुचलते हुए हुआ फरार, नहीं दर्ज की गई F.I.R

बिहार की राजधानी पटना में घटित एक दिल दहला देने वाली घटना न केवल सड़कों पर बढ़ती कानून व्यवस्था की कमी को दिखाता है, बल्कि यह हमें मानवता के खिलाफ हो रहे ऐसे अपराधों में शामिल होने का साहस भी देता है।  राजधानी पटना की सड़कों पर मामूली सी बात पर भी वाहन चालकों के बीच मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई हैं, इसी कड़ी में एसके पुरी थाने के बोरिंग रोड इलाके में लापरवाही से गाड़ी चलाने का विरोध करने पर कार चालक ने ना केवल स्नातक के छात्र विवेक कुमार सिंह को बोनट पर 50 मीटर तक घसीटा, बल्कि उसे कुचलते हुए भाग गया। इस घटना में शास्त्रीनगर निवासी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के पांच दिन बाद भी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

कार चालक ने लाइट बंदकर कार को पीछे किया

दरअसल शास्त्रीनगर की एजी कॉलोनी निवासी विवेक कुमार सिंह 26 मार्च की रात अपने चार दोस्तों के साथ बोरिंग रोड इलाके से खाना खाकर कार से घर लौट रहा था। रात करीब 11 बजे वे सभी एनएन पथ पर जा रहे थे। वहीं आरोप है कि सामने से काफी तेज गति और लापरवाही से आ रही काले रंग की कार ने विवेक की कार में सटा दी। घटना के बाद विवेक और उसके तीन साथी कार से बाहर आए तथा नुकसान जांचने के बाद टक्कर मारने वाली कार चालक को ठीक से वाहन चलाने की नसीहत देकर उन्हें बाहर निकलने को कहा। तभी कार चालक ने लाइट बंदकर कार को पीछे किया।

विवेक कार के बोनट पर फंस गया

बता दें कि आरोप है कि इसी बीच चालक कार ने विवेक सिंह को जोरादर टक्कर मार दी। इस दौरान विवेक कार के बोनट पर फंस गया। करीब 50 मीटर तक घसीटने के बाद ब्रेकर आने पर वह सड़क पर जा गिरा। इसके बाद कार चालक विवेक को कुचलते हुए बोरिंग रोड की ओर भाग गया। वहीं मनीष और उसके साथी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इस घटना में विवेक के पैर और जांघ की हड्डी कई जगहों से टूट गईं और पीठ-सिर में भी गंभीर चोट है। विवेक के दोस्तों ने बेहोशी की हालत में पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में  उसे भर्ती कराया। दोस्त मनीष सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार में दो लोग सवार थे। जिसमें एक युवक कार चला रहा था।वहीं पाटलिपुत्र थाना प्रभारी थानेदार निरंजन कुमार ने बताया कि रविवार को छात्र का फर्द बयान दर्ज किया गया है। फर्द बयान सुपुर्द करने के बाद एसके पुरी पुलिस इस मामले में केस दर्ज करेगी।