iPhone की चाहत में ममता हुई कलंकित, 8 माह के बेटे को बेचा, विडियो रील की शौकीन थी मां
पटना डेस्क : पूत कपूत सुने हैं, पर न माता सुनी कुमाता’ यह पंक्ति अक्सर दुर्गा माँ की आरती और भागवत गीता में सुनाई देती है. इन पंक्तियों को एक कलियुगी मां ने चरितार्थ कर दिया है कि माता भी कुमाता हो सकती है. iPhone के लिए एक मां ने ऐसा काम किया. जिसे जानकर आप सभी हैरान हो जायेंगे.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में एक ऐसी ही कलियुगी मां सामने आई है. जिसने iPhone के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया है. ये अजीबोगरीब मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के गांधीनगर की है. जहां एक कलंकनी मां जिसका नाम कनाई है. वह अपने पति जयदेव के साथ रहती है. उसके घर में एक सात साल की बेटी है और एक 8 महीने का बेटा है.
इस महिला को विडियो रील बनाने और फेमस होने का शौक जग गया था. वह आए दिन अपना वीडियो शूट कर सोशल नेटवर्क पर डालती थी. लेकिन मोबाइल पुराना होने के कारण उसका वीडियो क्लियर नहीं आ रहा था. जिससे वह काफी परेशान थी. फिर उसने रच डाली एक अजीबोगरीब दास्तां. उसने सोचा कि, अगर मेरे पास iPhone होता तो मेरा वीडियो क्लियर आता और मैं सोशल मीडिया में फेमस हो जाती और मुझे बहुत पैसा मिलता इसी अजीबोगरीब चाहत के चक्कर में उसने कोख को नीलाम कर दिया. उसने अपने 8 महीने के बच्चे को बेचकर iPhone खरीदने का सोचा.
उस महिला ने बहुत ही शातिराना तरीके से अपने बच्चे को प्रियंका घोष नामक महिला को बेच दिया. उसके एवज में उसने प्रियंका घोष से पैसे लिए उसके बाद उस पैसे से उसने iPhone खरीदा. जब वह महिला वापस अपने घर आई तो आस-पड़ोस के लोगों ने देखा कि, उसका बच्चा उसके पास नहीं है. लेकिन उसके पास एक महंगा iPhone है.
पड़ोसियों के द्वारा पूछे जाने पर महिला बच्चे के बारे में कुछ नहीं बता रही थी. फिर पड़ोसियों को शक हुआ कि, जो लोग खाने के लिए इतना मशक्कत करते हैं. उनके पास इतना महंगा फोन कहां से आया. पड़ोसियों को लगा कि, कुछ गड़बड़ है तो पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने भी जब सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने अपना गुनाह कबूल किया. उसने बताया कि, iPhone खरीदने के लिए उसने अपने बच्चे को बेच दिया है. पुलिस ने पूछताछ कर काफी मशक्कत कर प्रियंका घोष को खोजा और उस बच्चे को बरामद किया. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक