अरवल में शराब माफिया का आतंक, पुलिस वैन को ठोंका, ड्राइवर की मौत

अरवल में शराब माफिया का आतंक, पुलिस वैन को ठोंका, ड्राइवर की मौत

ARWAL : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद भी यहां धड़ल्ले से शराब बिकती है और इसको रोक पाने में बिहार के पुलिस नाकाम साबित हो रही है. आए दिन शराब माफिया बिहार के सभी जिला में शराब का काला कारोबार कर रहे हैं और कई आपराधिक वारदात को अंजाम देते है. इसी कड़ी में एक मामला बिहार के अरवल जिला से सामने आया है.

 

जहां शराब माफियाओं ने दारू नदी गाड़ी का पीछा कर रहे. पुलिस वाहन को ठोक दिया. जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस घटना की जानकारी अरवल के डीएम वर्षा सिंह ने दिया और बताया कि, शराब नदी गाड़ी को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग की टीम जा रही थी. इस क्रम में शराब कारोबारी को बचाने के लिए साजिश के तहत उत्पाद विभाग के वाहन में टक्कर मारी गई है. जिसमें उत्पाद विभाग के वाहन चालक आनंद कुमार की मौत हो गई है. जबकि उत्पाद विभाग की टीम में शामिल विनेश कुमार और विवेक कुमार शर्मा घायल हो गए हैं. पिकअप वैन के चालक के खिलाफ हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

 

वही, उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी विनेश कुमार और विवेक कुमार शर्मा जो गंभीर से घायल है. उनका बेहतर इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद सहार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU