Bettiah ATM Loot:,एक रात...दो वारदात: गैस कटर से ATM काटकर लाखों उड़ाए, पुलिस अलर्ट
बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच पश्चिम चंपारण के बेतिया से एक गंभीर मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात अपराधियों ने पूरी योजना के तहत SBI के दो ATM को निशाना बनाते हुए कुल 23 लाख 52 हजार रुपए की चोरी कर ली। दोनों वारदातों के बीच कम समय का अंतर होने से पुलिस को एक ही पेशेवर गिरोह के शामिल होने की .....
बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच पश्चिम चंपारण के बेतिया से एक गंभीर मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात अपराधियों ने पूरी योजना के तहत SBI के दो ATM को निशाना बनाते हुए कुल 23 लाख 52 हजार रुपए की चोरी कर ली। दोनों वारदातों के बीच कम समय का अंतर होने से पुलिस को एक ही पेशेवर गिरोह के शामिल होने की आशंका है।
पहली घटना नौतन थाना क्षेत्र के गहीरी चौक की है
पहली घटना नौतन थाना क्षेत्र के गहीरी चौक की है, जहां रात करीब 11 बजे गैस कटर की मदद से ATM मशीन काटकर लगभग 11 लाख रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल के पास स्थित ATM में रात करीब 1 बजे दूसरी वारदात को अंजाम दिया और 12 लाख 52 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी का फायदा उठाया
अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी का फायदा उठाया। उन्होंने ऐसे ATM चुने जहां कोई गार्ड तैनात नहीं था। वारदात से पहले CCTV कैमरों पर काला स्प्रे कर दिया गया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। नकाब और दस्तानों में आए अपराधी सबूत मिटाते हुए अपना सारा सामान भी साथ ले गए।
जांच में सामने आया है कि अपराधी इनोवा कार से आए थे। आसपास के CCTV फुटेज में दोनों जगहों पर संदिग्ध वाहन की आवाजाही देखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। FSL की टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच में लगाया गया है।
पुलिस का दावा है कि दोनों मामलों की संयुक्त जांच की जा रही
नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने ATM से करीब 11 लाख रुपए की चोरी की पुष्टि की है। वहीं सदर SDPO विवेक दीप ने बताया कि नगर क्षेत्र में हुई चोरी में 12 लाख 52 हजार रुपए गायब हुए हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों मामलों की संयुक्त जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
एक ही रात में दो ATM लूट की घटनाओं से इलाके में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है।













