रोहतास - काले हिरण के शिकार मामले में थानेदार हुये बर्खास्त, DIG ने दिया आदेश

रोहतास - काले हिरण के शिकार मामले में थानेदार हुये बर्खास्त, DIG ने दिया आदेश

SASARAM : बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां काले हिरण का शिकार करने का मामला में बड़ा एक्शन हुआ है. मामले में दोषी पाए जाने के बाद डीआईजी ने आरोपी थानेदार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. ये मामला सासाराम के चेनारी थाना से जुड़ा है.

 

पिछले साल सितंबर महीना में काला हिरण की हत्या कर उसके सींग तथा मांस की तस्करी से संबंधित मामले में चेनारी के तात्कालिक थानाध्यक्ष शंभू कुमार पर तस्करों से साठगांठ के आरोप लगे थे. जांच में थानेदार को दोषी पाया गया है.

 

जिसके बाद डीआईजी नवीन चंद्र झा ने आरोपी पुलिस अधिकारी शंभू कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि, चेनारी के तत्कालीन थानाध्यक्ष ने अपने पद का लाभ उठाते हुए. काला हिरण की हत्या और तस्करी करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया तथा वरीय पुलिस पदाधिकारी को गलत सूचना दिया. जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. चेनारी के तत्कालीन थानाध्यक्ष शंभू कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU