अप्रैल में बिहार में बढ़ेगा सियासी पारा, पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी का बिहार दौरा
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। बीते कुछ महीनों में पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के बड़े दिग्गज नेता बिहार का दौरा कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव के बाद से अप्रैल में पीएम..

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। बीते कुछ महीनों में पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के बड़े दिग्गज नेता बिहार का दौरा कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव के बाद से अप्रैल में पीएम मोदी चौथी बार बिहार आ रहे हैं। बिहार भाजपा के नेताओं के मुताबिक पीएम का हर महीने एक बार बिहार दौरा हो सकता है। वहीं अप्रैल माह में राहुल गांधी भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बिहार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की सक्रियता से साफ लगने लगा है कि इस बार दोनों दल विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद संजीदा हैं।
पीएम मोदी का चौथा दौरा मधुबनी का होगा
जानकारी के लिए बता दें कि 24 अप्रैल को देश में राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बार यह आयोजन बिहार में हो रहा है। पीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उस दिन वे पंचायती राज से संबंधित हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उसी दिन पीएम पटना में हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले जमुई, भागलपुर और दरभंगा दौरे पर आए थे। पीएम मोदी का चौथा दौरा मधुबनी का होगा। इससे पहले 29-30 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे। वित्त मंत्री निर्मला रमण, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बिहार दौरे पर आ चुके हैं।
कांग्रेस ने अपनी गतिविधि बढ़ा दी है
वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस ने अपनी गतिविधि बढ़ा दी हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस साल अब तक दो बार बिहार दौर पर आ चुके हैं। 7 अप्रैल को एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं। बिहार में राहुल गांधी का यह तीसरा दौरा होगा। राहुल गांधी महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की याद में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।