लंबी खामोशी के बाद तेजस्वी यादव का BJP पर बड़ा हमला, महिलाओं को लेकर बयान से मचा तूफान
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को बीच में ही छोड़कर राज्य से बाहर गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार लंबी खामोशी तोड़ते हुए एक बार फिर सियासी मोर्चे पर सक्रिय नजर आए।बिहार विधानसभा चुनाव और परिणाम आने के बाद से सोशल मीडिया पर लगभग दूरी बना चुके तेजस्वी यादव ने अब बीजेपी पर सीधा और तीखा हमला बोलकर बिहार की राजनीति को.....
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को बीच में ही छोड़कर राज्य से बाहर गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार लंबी खामोशी तोड़ते हुए एक बार फिर सियासी मोर्चे पर सक्रिय नजर आए।बिहार विधानसभा चुनाव और परिणाम आने के बाद से सोशल मीडिया पर लगभग दूरी बना चुके तेजस्वी यादव ने अब बीजेपी पर सीधा और तीखा हमला बोलकर बिहार की राजनीति को फिर से गरमा दिया है।
विवादित बयान का वीडियो साझा कर बीजेपी पर हमला
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उत्तराखंड के बीजेपी नेता के कथित विवादित बयान से जुड़ा 39 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी यादव ने महिलाओं के प्रति बीजेपी के सोच पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए लिखा है कि "BJP नेता कह रहे हैं कि 10 हजार रुपये में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से 20–25 हजार रुपये में लड़की ले आएंगे। भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति सदा से ऐसी ही विषैली सोच रही है।"
पोस्ट के बाद बिहार की राजनीति में उबाल
बता दें कि तेजस्वी यादव के इस पोस्ट के सामने आते ही बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी आरजेडी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने उत्तराखंड बीजेपी नेता की कथित टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बयान बिहार की महिलाओं की गरिमा और सम्मान पर सीधा हमला है, जिसे आरजेडी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।वहीं, जब इस पूरे विवाद पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय सरावगी से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। बता दें कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष का मुस्कुराते हुए वहां से चले जाना और बयान पर प्रतिक्रिया से बचना अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।













