सुशील मोदी के बयान से मचा खलबली, अमित शाह से डर गयी है JDU

सुशील मोदी के बयान से मचा खलबली, अमित शाह से डर गयी है JDU

पटना डेस्क : लखीसराय में अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करने के बाद अमित शाह तो लौट गए. लेकिन बिहार की राजनीति उनके इस दौरे से गरमा गई. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. इसी पर सुशील मोदी ने एक बड़ी बात कही. 

सुशील मोदी ने बताया कि, इस रैली के बाद जेडीयू में हड़कंप मचा हुआ है. जो नीतीश कुमार पिछले 14 साल से अपने विधायकों को समय तक नहीं देते थे. आज उनको बुलाकर बैठक कर रहे हैं. जदयू का कोई भविष्य नहीं रहा है. नीतीश की पार्टी बहुत जल्द ही खत्म हो जाएगी. इसीलिए उन्होंने अपना उत्तराधिकारी भी सब लोगों के सामने रख दिया है. 

दरअसल,  मुंगेर में अमित शाह के रैली होने के अगले दिन ही सीएम नीतीश कुमार अपने आवास पर पार्टी विधायकों को निमंत्रण दिया. जिसमें कई विधायक उनसे मिलने भी आए. अब इसी मुलाकात और अमित शाह की रैली के बाद राजनीति में हलचल हो गई. इस पर तेज प्रतिक्रिया सुशील कुमार मोदी ने दर्ज कराई और कहा कि, नीतीश कुमार तो डर गए हैं. नीतीश कुमार की पार्टी 2024 से 2025 के बाद पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी. उनके विधायकों में भगदड़ ना मचे इसके लिए वह सब को मिलने के लिए बुलाए हैं.

वही, सुशील मोदी ने ललन सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि, मुंगेर सीट के लिए भाजपा का एक अदना सा कार्यकर्ता भी उन को हराने के लिए काफी है. वहां सिर्फ कमल का निशान ही काफी है. अब काफी दिलचस्प होगा ये देखना कि, मुंगेर सीट पर बीजेपी क्या नया खेल करती है, और जेडीयू इस सीट के लिए क्या- क्या करती है. यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक