बिहार में भीषण गर्मी से राहत, वज्रपात से हुई तीन की मौत

बिहार में भीषण गर्मी से राहत, वज्रपात से हुई तीन की मौत

पटना डेस्क : बिहार में जिस तरह से भीषण गर्मी से लोग परेशान थे उससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में जमकर बारिश हुई. मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत भी हुई.

 

दरअसल, नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में बारिश के दौरान वज्रपात में 4 लोग झुलस गये. जिन्हें इलाज के लिए वारसलीगंज पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित किया. वहीं एक व्यक्ति को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया.

 

वज्रपात से बिहार के कई जिले में लोग झुलस गए या फिर उनकी मौत हो गई. सबसे ज्यादा वज्रपात से प्रभावित जिला रहा जमुई, मुंगेर, गया, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा. 

अब आपको बताते हैं, अगर वज्रपात हो तो आपको क्या करना चाहिए ? आपको वज्रपात के समय किसी ऊंचे क्षेत्र में नहीं जाना चाहिए. किसी भी पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए. अगर खुले स्थान पर हैं तो जल्द से जल्द अपने घर में चले जाये. घर में भी दरवाजा और खिड़की के पास ना रहे. इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को बंद रखें. एक जगह पर कभी भी समूह में ना खड़ा हो. एक दूसरे से कम से कम 15 फीट की दूरी बनाकर रखें.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक