जेपी नड्डा ने उड़ीसा के कालाहांडी में, विपक्षी एकता पर तंज कसते हुये, औकात दिखा दी

जेपी नड्डा ने उड़ीसा के कालाहांडी में, विपक्षी एकता पर तंज कसते हुये, औकात दिखा दी

पटना डेस्क : राजनीति भी एक ऐसा ऊंट है. कब किस करवट बैठ जाये. कोई नहीं बता सकता है. ऐसा ही अभी बिहार के राजनीति की स्थिति है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उड़ीसा के कालाहांडी में भाजपा की महाजनसंपर्क रैली को संबोधित करते हुए. कुछ ऐसा ही कह दिया. जिसने सबको हैरान कर दिया.

दरअसल, पटना में हुये विपक्षी एकता की बैठक पर तंज कसते हुए. उस में शामिल सभी नेताओं को औकात दिखाते उन्होंने कहा कि जिसकी दादी ने जेल भेजा उन्ही के पोते का किया जा रहा है भव्य स्वागत.

जेपी नड्डा ने यह तंज लालू और नीतीश पर किया. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार को कभी जेल में डाला था. आज पटना की धरती पर आदर सहित स्वागत वाली तस्वीर देख रहा हूं, तो सोचता हूं क्या से क्या हो गया. 

वही, जेपी नड्डा ने उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथ लेते हुए, यह बताया कि, उनके पिता बाला साहब ठाकरे ने भी कहा था कि, कांग्रेस से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे. अगर ऐसी स्थिति आती भी है तो मैं अपनी दुकान को बंद कर दूंगा.

वही, इस रैली में शामिल शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी विपक्षी एकता पर तंज कसा और यह बताया कि ये मिलन लूट और झूठ का है, और अंत में आपसी फूट से यह खत्म हो जाएगा, पहली बैठक में ही अरविंद केजरीवाल की नाराजगी के बाद दिख गया कि यह विपक्षी एकता कितना सफल है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक