निकम्मी और नकारा सरकार, शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव,कांग्रेस ने कहा-सीएम कुर्सी बचाने में जुटे हैं

पटना में आज  टीआरई-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे  शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठी बरसाकर मौके से खदेड़ दिया। वहीं मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज से बिहार की सियासत गर्मा गई है। विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कार्रवाई की निंदा की। दरअसल राजधानी पटना में आज...

निकम्मी और नकारा सरकार, शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव,कांग्रेस ने कहा-सीएम कुर्सी बचाने में जुटे हैं

पटना में आज  टीआरई-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे  शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठी बरसाकर मौके से खदेड़ दिया। वहीं मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज से बिहार की सियासत गर्मा गई है। विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कार्रवाई की निंदा की। दरअसल राजधानी पटना में आज BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। ऐसे में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का गुस्सा फूट पड़ा है।

तेजस्वी ने साधा निशाना 

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये एक वीडियो लाठीचार्ज का शेयर  करते हुए लिखा कि, ‘लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना नीतीश-बीजेपी सरकार का मुख्य शौक है। ये निकम्मी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है तथा छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है।’उन्होंने आगे पोस्ट में यह भी लिखा कि, ‘सभी लोग एकजुट होकर इस बार NDA की 20 वर्षों की इस निकम्मी, आवारा और नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है। 

कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई 

आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी बचाने में जुटे हैं और युवाओं की पिटाई हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि नौकरी की मांग करना जदयू बीजेपी की सरकार को हजम नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "बिहार की हकीकत है कि नौकरी मांगने पर लाठियां मिलती हैं। बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से शिकायतों को लेकर मिलना चाह रहे थे।

रालोजपा ने कसा तंज

वहीं अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर रालोजपा (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी) ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार सरकार तानाशाह हो गई है। सरकार के जो अधिकारी हैं वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने वालों पर दमनकारी रवैया अपना रहे हैं। रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल पटना में मुख्यमंत्री आवास के समीप छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को छात्रों की बात सुननी चाहिए और इसपर त्वरित फैसला लेना चाहिए।