वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए पप्पू यादव अचानक पहुंचे बाप-दादा तक, बीजेपी सांसद ने की निंदा, स्पीकर से कार्रवाई करने की मांग
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजु सदन की पटल पर इस बिल को रखेंगे। लोकसभा में बुधवार देर रात करीब एक बजे वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित होगया। विधेयक के पक्ष में 288, जबकि विरोध में 232 मत पड़े। सदन ने विपक्ष के सभी संशोधनों को भी ध्वनिमत से खारिज कर दिया।इस ..

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजु सदन की पटल पर इस बिल को रखेंगे। लोकसभा में बुधवार देर रात करीब एक बजे वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित होगया। विधेयक के पक्ष में 288, जबकि विरोध में 232 मत पड़े। सदन ने विपक्ष के सभी संशोधनों को भी ध्वनिमत से खारिज कर दिया।इस विधेयक पर लोकसभा में 12 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई।
वक्फ संसोधन बिल का जदयू ने समर्थन किया
बता दें कि राजद और कांग्रेस वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही है तो वहीं वक्फ संसोधन बिल का जदयू ने समर्थन किया है। बता दें कि बुधवार को लोकसभा में इस बिल को पेश किया गया। बिल पर चर्चा करते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अचानक बाप-दादा तक पहुंच गए। उन्होंने कहा, “मुसलमानों की बात छोड़िए, गरीबों की जमीन जमींदारों के पास कैसे पहुंच गई? क्या ये बाप के घर से जमीन लिखवाकर लाए थे?”
भाषण के दौरान जमकर हंगामा
सांसद पप्पू यादव ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, “जमींदारों, राजा-महाराजाओं ने अंग्रेजों की दलाली की थी, तब उन्हें गरीब दलितों की जमीन मिली थी। उन्होंने ये भी कहा कि बौद्ध धर्म इस्लाम से पहले आया और उसने ही वसुधैव कुटुम्बकम को समझाया।” बता दें कि लोकसभा में उनके भाषण के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। वहीं बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने पप्पू यादव की बातों की निंदा करते हुए स्पीकर से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। हालांकि, स्पीकर की चेयर पर बैठे दिलीप सैकिया ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया।