कल बिहार के लिए काला दिवस था...तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-.... कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव में अभी कुछ महीना अभी बाकी भी है लेकिन उससे पहले ही सियासत चरम पर है। राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बिहार विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा।

कल बिहार के लिए काला दिवस था...तेजस्वी यादव ने  नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-.... कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए
CM NITISH- TEJSHWI YADAV

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव में अभी कुछ महीना अभी बाकी है लेकिन  उससे पहले ही सियासत चरम पर है। राष्ट्रगान के अपमान  को लेकर बिहार विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा। विधानसभा की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम नीतीश के इस्तीफे को लेकर आरजेडी विधायकों ने प्रदर्शन किया।

कल बिहार के लिए काला दिवस था 

वहीं तेजस्वी यादव  ने विधानसभा में कहा कि कल बिहार के लिए काला दिवस था। पीएम के लाडले सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। सीएम को देश की 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए।लाडले मुख्यमंत्री के बारे में पीएम मोदी ने कोई टिप्पणी नहीं की।

तेजस्वी यादव ने  नीतीश कुमार के इस व्यवहार की आलोचना की

दरअसल सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीएम नीतीश राष्ट्रगान के दौरान  साथ खड़े अधिकारी से बात करने लगते हैं और हंसने लगते हैं। वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने  नीतीश कुमार के इस व्यवहार की आलोचना की। उन्होंने लिखा- ‘कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो अब प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा कर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का।’