गोपालगंज : साइकिल की हवा निकालने से नाराज शिक्षक ने की छात्र की जमकर पिटाई, बेहोशी की हालत में स्कूल में छोड़कर हुआ फरार
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साइकिल की हवा निकालने से नाराज एक शिक्षक द्वारा छात्र की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसका सिर फट गया जबकि बेहोशी की हालत में छात्र को स्कूल में ही छोड़कर शिक्षक वहां से फरार हो गया। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद ..

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साइकिल की हवा निकालने से नाराज एक शिक्षक द्वारा छात्र की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसका सिर फट गया जबकि बेहोशी की हालत में छात्र को स्कूल में ही छोड़कर शिक्षक वहां से फरार हो गया। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद स्कूल से बरामद छात्र को अस्पताल में इलाज करवाया गया तत्पश्चात स्थानीय थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जख्मी छात्र की पहचान रामपुरवा गांव निवासी दिलीप यादव का बेटा विवेक कुमार के रूप में किया गया।
शिक्षक शिकायत सुनने के बाद आग बबूला हो गए
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रामपुरवा गांव निवासी दिलीप यादव का बेटा विवेक कुमार गुरुवार को अपने निर्धारित समय से स्कूल में एग्जाम देने के लिए गया था। स्कूल में एग्जाम देने के बाद किसी छात्र द्वारा साइकिल का हवा निकला गया था और इसकी शिकायत एक छात्रा के द्वारा शिक्षक विजय कुमार प्रसाद से की गई थी। शिक्षक शिकायत सुनने के बाद आग बबूला हो गए और पास में रखें डंडे उठाकर आठवीं कक्षा के छात्र विवेक कुमार की जमकर धुनाई कर दी। जिसमें छात्र का सिर फट गया। इस दौरान छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा।
छात्र को बेहोशी की हालत में छोड़ कर शिक्षक फरार
बता दें कि इतनी क्रुरता के बाद भी शिक्षक को दया नहीं आई और शिक्षक छात्र को बेहोशी की हालत में ही स्कूल में छोड़ कर फरार हो गया। वहीं स्कूल के छुट्टी होने के बावजूद वह देर शाम तक जब अपने घर नहीं पहुंचा तब परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजन अपने बेटे को पूरे गांव में ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं मिला। देर रात थक हार कर पिता दिलीप यादव स्कूल गया तो उसने देखा कि उसका बेटा स्कूल में बेहोश पड़ा हुआ है। उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी महम्मदपुर थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम पीड़ित का बयान दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। वहीं गंभीर रूप से जख्मी छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजाराम ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज से संवाददाता आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट