मोतिहारी में नाइट गार्ड की हत्या से बवाल, एसपी ने 24 घंटे की मांगी मोहलत, आरोपी की होगी जल्द गिरफ्तारी 

मोतिहारी में नाइट गार्ड की हत्या से बवाल, एसपी ने 24 घंटे की मांगी मोहलत, आरोपी की होगी जल्द गिरफ्तारी 

MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है और इसको रोक पाने में बिहार की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. आए दिन हत्या, लूट और गैंगरेप जैसी जघन्य अपराध हो रहे हैं और इससे आम से खासकर लोग खौफ के साये में जी रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है. जहां एक नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

 

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया गया और आक्रोशित लोगों ने खूब बवाल किया. जिसके बाद जिला के एसपी स्वर्ण प्रभात को खुद घटनास्थल पर आना पड़ा. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव पुलिस को ले जाने दिया. ये घटना मोतिहारी के बिजधारी थाना के सुंदरपुर की है. मृतक की पहचान मणि प्रकाश यादव के रूप में की गई है. मृतक सरकारी स्कूल में रात्रि प्रहरी था.

 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक मणि प्रकाश यादव को गांव के ही चार लोगों ने उसे घर से बुलाया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि, आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया. जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे. उसके बाद एसपी ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया और इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों के पहचान का दावा करते हुए. बदमाशों के उपर 25-25 हजार रुपया इनाम की घोषणा की. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि, अगर 24 घंटे में अपराधी सरेंडर नहीं करता है तो उनके खिलाफ न्यायालय में कुर्की का प्रयास करेंगे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU