पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 : प्रदर्शित किया खेल विधाओं के सामग्री, प्रतियोगिता की शुरुआत 22 सितंबर से
PURNEA : पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा सीमांचल और उसके आस-पास के लोगों के लिए हर वर्ष स्पोर्ट्स सीजन का आयोजन करते हैं और इस साल 2024 में भी पूर्णिमा में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का आयोजन किया जा रहा है. पिछले सीजन के सफल आयोजन के बाद इस बार फिर से पैनोरमा ग्रुप में भारत सीजन 7 का आयोजन किया है जिसकी शुरुआत 22 सितंबर 2024 को की जाएगी.
इसी तहत पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में खेल विधाओं के खेल सामग्री प्रदर्शित किया गया. इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा के साथ रितू राज, मो एजाज अहमद, अमृत साजन, खुशी कुमारी, सुधांशु शेखर प्रसाद पिंटू, मो नैय्यर अली, मो हाफिज रहमान, मो मंजर मोहशिम, अमरकांत झा, निभा कुमारी, अराधना कुमारी सिंह, मो राशिद इकबाल, अभिषेक कुमार, पुनित कुमार सिंह, मो जाहीद आलम, यश कुमार,मो साहिल अख्तर, दानिश अफजल, हरीश कुमार एवं मोहम्मद आसिफ राजा उपस्थित रहे. इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने कहा कि, पनोरमा स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है. खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस बार अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ने वाला है.
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि, पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 सात चरणों में खेली जाएगी. प्रथम चरण में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल प्रतियोगिता द्वितीय चरण में- टेबल टेनिस, शतरंज प्रतियोगिता तृतीय चरण में: कुश्ती कबड्डी प्रतियोगिता चौथे चरण में: साइकिलिंग, हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता पांचवां चरण में: एथलेटिक्स प्रतियोगिता छठे चरण में: फुटबॉल प्रतियोगिता सातवें चरण में: क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि, प्रतियोगिता बालक-बालिका एवं ओपन टू ऑल वर्ग में खेली जाएगी
1. क्रिकेट
2. वॉलीबॉल
3. बास्केटबॉल
4. बैडमिंटन
5. टेबल टेनिस
6. फुटबॉल
7. कुश्ती
8. कबड्डी
9. एथलेटिक्स
10. साइकिलिंग :-
1.अंडर -17 बालक एवं बालिका वर्ग में
2.ओपन टू आल प्रतियोगिता
11.हॉर्सरीडिंग
1.अंडर -17 बालक एवं बालिका वर्ग में
2.ओपन टू आल बालक एवं बालिका वर्ग में
12. शतरंज
शतरंज प्रतियोगिता:-
बालक एवं बालिका वर्ग में
1.अंडर -7
2.अंडर-09
3.अंडर-11
3.अंडर-17
4.ओपन टू आल
एथलेटिक्स प्रतियोगिता:-
1.100 मीटर दौड़
2.200 मीटर दौड़
3.400 मीटर दौड़
4.800 मीटर दौड़
5.1500 मीटर दौड़
6.डिस्कस
7.जैवलिन
8.लंबी कूद
9.ऊंची कूद
10. गोला
REPORT - KUMAR DEVANSHU