BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, बिहार के तीन खिलाड़ी-ईशान किशन की वापसी, मुकेश और आकाशदीप को भी मिली जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन की वापसी हुई है। इस कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन सहित बिहार के आकाशदीप और मुकेश कुमार शामिल है। तीनों को ग्रेड C में रखा गया है। ईशान ने IPL के अपने पहले मैच में 106 रन की पारी खेलकर वापसी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी...

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन की वापसी हुई है। इस कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन सहित बिहार के आकाशदीप और मुकेश कुमार शामिल है। तीनों को ग्रेड C में रखा गया है। ईशान ने IPL के अपने पहले मैच में 106 रन की पारी खेलकर वापसी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। नए कॉन्ट्रेक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत के मेंस क्रिकेटरों का ये सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए हैं।
ईशान ने BCCI की बात को अनसुना कर दिया था
बता दें कि C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैच में आकाशदीप पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ईशान को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से बाहर किया गया था। ईशान मानसिक थकान की बात कहकर साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद से टीम में शामिल नहीं हुए थे। उसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी उपलब्ध नहीं रहे थे। ईशान ने 2023 में हुए रणजी मैच में झारखंड टीम से नहीं खेला था, वहीं अगले सीजन में भी वह अपने टीम के साथ खेलते नहीं दिखे। दरअसल BCCI सचिव जय शाह ने तब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले प्लेयर्स को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने उन खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी जो घरेलू क्रिकेट और नेशनल टीम में खेलने से ज्यादा IPL को प्राथमिकता दे रहे थे। इस पत्र में खिलाड़ियों को गंभीर कार्रवाई की भी हिदायत दी गई थी। मगर इसके बावजूद ईशान ने BCCI की बात को अनसुना कर दिया था।