चैपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, रोहित शर्मा कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान, जानिये बाकी नाम?

चैपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, रोहित शर्मा कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान, जानिये बाकी नाम?

DESK : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल (उपकप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 09 मार्च को होगा. चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. हालांकि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट के लिए 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-ए और ग्रुप-बी शामिल है. टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम इंडिया पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU