आरजेडी में पावरफुल हुए तेजस्वी यादव, तेजस्वी के बिना साइन का नहीं चलेगा काम 

आरजेडी में पावरफुल हुए तेजस्वी यादव, तेजस्वी के बिना साइन का नहीं चलेगा काम 

PATNA : राजधानी पटना में शनिवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में राजद के सभी नेताओं को बुलाया गया लेकिन इस बैठक से राजद के सुधाकर सिंह ने दूरी बनाई. यह बैठक में शालिम नहीं हुए. इस बैठक में पार्टी की सारी कमान अब तेजस्वी यादव को सौंप दी गई है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर लालू प्रसाद यादव बैठेंगे. लेकिन रिमोट कंट्रोल तेजस्वी यादव के पास होगा. खास बात यह भी है कि किसी भी चुनाव में राजद के कैंडिडेट को सिंबल पर भी तेजस्वी यादव का साइन होगा. अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के साइन से सिंबल जारी किया जाता था.

 

आपको बता दे, राजद ने अचानक से अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी. पार्टी का सांगठनिक चुनाव चल रहा है और ऐसा कोई बड़ा मामला सामने नही था. जिस पर विचार के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाये. लेकिन शनिवार को जब बैठक शुरू हुई तो वह मामला सामने आया, जिसके लिए बैठक बुलाई गयी थी. इस बैठक में आरजेडी के संविधान में फेरबदल करने का प्रस्ताव पेश किया गया.

राजद ने अपने संविधान की धारा 35A में बदलाव किया है. पार्टी के संविधान की यह धारा कहती है कि सारे बड़े फैसले लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकृत होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल जारी करेंगे. लेकिन आज की बैठक में पार्टी के संविधान की इस धारा में संशोधन कर दिया गया. अब तेजस्वी यादव भी पार्टी के अहम फैसले ले सकेंगे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU