आरा के तनिष्क शोरूम में लगी आग, हुई थी करोड़ों की लूट, अंदर मौजूद था 40 स्टाफ

आरा के जिस तनिष्क शोरूम में बाईस दिन पहले 25 करोड़ की लूट हुई थी उसी में आज आग लग गई। आग तनिष्क शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद जनरेटर में लगी थी। जिस वक्त आग लगी उस वक्त शोरूम में 40 कर्मचारी और ग्राहक भी मौजूद थे। आग लगने की जानकारी सामने आते ही सबसे पहले कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। आरा तनिष्क..

आरा के तनिष्क शोरूम में लगी आग, हुई थी करोड़ों की लूट, अंदर मौजूद था 40 स्टाफ
Tanishq showroom in Arrah

आरा के जिस तनिष्क शोरूम में बाईस दिन पहले 25 करोड़ की लूट हुई थी उसी में आज आग लग गई। आग तनिष्क शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद जनरेटर में लगी थी। जिस वक्त आग लगी उस वक्त शोरूम में 40 कर्मचारी और ग्राहक भी मौजूद थे। आग लगने की जानकारी सामने आते ही सबसे पहले कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। आरा तनिष्क शोरूम में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी  देर तक अफरातफरी  मची रही।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ...

बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ‘शोरूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी बीच चिंगारी निकलने से बेसमेंट में खड़ी कार में आग लग गई। धीरे-धीरे आग बेकाबू हो गई और पूरे बेसमेंट को चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण धुआं पूरे शोरूम के अंदर फैल गया। वहीं आग लगने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए सेल्समैन राहुल ने बताया- ‘सभी स्टाफ अपने-अपने फ्लोर पर कस्टमर्स से डील कर रहे थे। इसी बीच धुआं-धुआं हो गया और हालात खराब हो गए। सभी लोग जैसे-तैसे शोरूम से निकलकर बाहर आएं।