पटना की सफाई व्यवस्था ठप! नगर निगम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू,सीएम हाउस जाने के दौरान पुलिस ने रोका

पटना अब कचरे के ढेर में बदलने वाला है। कारण—नगर निगम के करीब 4000 सफाईकर्मी और वॉटर बोर्ड कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए हैं। गुरुवार से पटना की सड़कों पर झाड़ू नहीं चलेगी, कचरा नहीं उठेगा और बारिश के मौसम में गंदगी आम लोगों की जिंदगी को दूभर कर देगी।कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने महीनों से अपनी समस्याओं को लेकर मेयर, डिप्टी मेयर, कार्यपालक पदाधिकारी और नगर विकास मंत्री तक गुहार लगाई। 11 सूत्री मांगों की सूची सौंपी, लेकिन सरकार....

पटना की सफाई व्यवस्था ठप! नगर निगम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू,सीएम हाउस जाने के दौरान पुलिस ने रोका

पटना अब कचरे के ढेर में बदलने वाला है। कारण—नगर निगम के करीब 4000 सफाईकर्मी और वॉटर बोर्ड कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए हैं। गुरुवार से पटना की सड़कों पर झाड़ू नहीं चलेगी, कचरा नहीं उठेगा और बारिश के मौसम में गंदगी आम लोगों की जिंदगी को दूभर कर देगी।कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने महीनों से अपनी समस्याओं को लेकर मेयर, डिप्टी मेयर, कार्यपालक पदाधिकारी और नगर विकास मंत्री तक गुहार लगाई। 11 सूत्री मांगों की सूची सौंपी, लेकिन सरकार ने न तो कोई बैठक की और न ही कोई समाधान दिया। ऐसे में मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा है।

4000 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
11 सूत्री मांगों को लेकर सफाईकर्मी और वॉटर बोर्ड के कर्मियों ने आज प्रदर्शन किया और फिर सीएम हाउस के लिए पैदल मार्च के लिए निकले थे। जहां पुलिस ने उन्हें रास्तें में ही रोक दिया है। पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने कहा कि 11 सूत्री मांग को लेकर के 4000 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आज से गए हैं। पटना में सफाई व्यवस्था और सफाई का काम नहीं हो रहा है। अपनी मांगों को लेकर हमने मेयर, डिप्टी मेयर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर विकास मंत्री को मांग पत्र सौंपा था लेकिन अभी तक इन लोगों ने कर्मचारियों की समस्या पर वार्ता नहीं बुलाया और ना ही हड़ताल को रोकने की कोशिश की।

आम जनता की मुसीबत
उन्होंने आगे कहा इससे समझ सकते हैं कि ये लोग जानबूझकर के कर्मचारियों को हड़ताल में झोंकना चाहते हैं और पटना की 25 लाख जनता को गंदगी में धकेलना चाहते हैं। बता दें कि दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थायी, निजीकरण समाप्त, स्थाई बहाली, प्रभारी व्यवस्था समाप्त, पद के अनुरूप वेतनमान, सेवानिवृत और मृत कर्मियों कि बकाया अन्तर्राशी भुगतान, समान काम के समान वेतन भुगतान, निजी एजेंसी के मनमानी पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों कि पूर्ति सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर सभी कर्मी पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। वहीं बता दें कि इस हड़ताल का असर सिर्फ गलियों और सड़कों की गंदगी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर घर तक पहुंचेगा।