NMCH में चूहा ने मरीज की उंगलियों को कुतरा, तेजस्वी यादव ने मंगल पांडेय और CM नीतीश को घेरा, कहा- स्वास्थ्य विभाग फिर से दुर्गति पथ पर

राजधानी  पटना के एनएमसीएच आजकल अपनी चिकित्सा सेवाओं से ज्यादा चूहों के आतंक को लेकर सुर्खियों में है। पटना के एनएमसीएच में भर्ती मरीजों के लिए चूहा एक बड़ी मुसीबत बन गया है। वहीं पटना के एनएमसीएच में मरीज के पैर की उंगलियों को चूहे द्वारा कुतरे जाने के मामले पर तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्यमंत्री ...

NMCH में चूहा ने मरीज की उंगलियों को कुतरा, तेजस्वी यादव ने मंगल पांडेय और CM नीतीश को घेरा, कहा- स्वास्थ्य विभाग फिर से दुर्गति पथ पर
TEJSHWI YADAV

राजधानी  पटना के एनएमसीएच आजकल अपनी चिकित्सा सेवाओं से ज्यादा चूहों के आतंक को लेकर सुर्खियों में है। पटना के एनएमसीएच में भर्ती मरीजों के लिए चूहा एक बड़ी मुसीबत बन गया है। वहीं पटना के एनएमसीएच में मरीज के पैर की उंगलियों को चूहे द्वारा कुतरे जाने के मामले पर तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है।

तेजस्वी यादव ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा..

तेजस्वी यादव ने मंगलवार (20 मई) को एक्स पोस्ट के जरिए कहा कि दिव्यांग मरीज जो रात के समय गहरी नींद में थे उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया, इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था, लेकिन किसी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अंदरखाने RSS/BJP के सीएम उम्मीदवार बन इतरा कर घूम रहे अमंगलकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हमारे 17 महीने के कार्यकाल में दिन-रात मेहनत कर सुधारी-संवारी गई स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से बदहाल कर दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग फिर से दुर्गति पथ पर है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि जो विभाग अपने अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्षा तक की व्यवस्था नहीं कर पाता, जहां अच्छा भला आदमी बीमार हो जाए वो मरीजों का क्या इलाज करेगा? अचेत मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखा बता दिया जाएगा कि मरीज की उंगलियां चूहे ने नहीं बल्कि करोड़ों की अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन द्वारा उसके ऑपरेशन के जरिए कुतरी गई है। फिर सीएम बोलेंगे कि 2005 से पहले ई सब होता था जी?


बता दें कि यह घटना पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग की है। जहां ऑपरेशन के लिए आए बिहार के नालंदा जिला निवासी अवधेश कुमार के एक पैर की पांचो उंगलियों को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया। बताया जाता है कि अवधेश कुमार डायबिटीज से पीड़ित हैं और उनका एक पैर पहले से ही नहीं है।  घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है। वहीं  लगभग 8 महीने पूर्व नालंदा जिले से रेफर होकर आए एक युवक की मृत्यु के बाद उसकी एक आंख गायब पाई गई थी। जिसे लेकर अस्पताल में खूब हंगामा हुआ था। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आंख निकालने का भी आरोप लगाया था। मामले को लेकर गठित जांच कमेटी ने चूहों द्वारा आंख खाए जाने की बात कही थी।