टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ आकाशदीप की नई फॉर्च्यूनर पर रोक, परिवहन विभाग की सख्ती,जानें वजह

इंग्लैंड दौरे से लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ और बिहार के रोहतास जिले के बेटे आकाशदीप हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ के एक कार शोरूम से नई टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदकर चर्चा में आए थे। परिवार के साथ ली गई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं लेकिन अब यही गाड़ी उनके लिए परेशानी का कारण बन................

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ आकाशदीप की नई फॉर्च्यूनर पर रोक, परिवहन विभाग की सख्ती,जानें वजह

इंग्लैंड दौरे से लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ और बिहार के रोहतास जिले के बेटे आकाशदीप हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ के एक कार शोरूम से नई टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदकर चर्चा में आए थे। परिवार के साथ ली गई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं लेकिन अब यही गाड़ी उनके लिए परेशानी का कारण बन गई है।

गाड़ी जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
दरअसल सोमवार को परिवहन आयुक्त ने आकाशदीप को निर्देश जारी किया कि फिलहाल यह गाड़ी सड़क पर न चलाई जाए। चेतावनी दी गई है कि अगर गाड़ी सड़क पर चलती पाई गई, तो उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, शोरूम संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी कंपनी के एक अन्य शोरूम का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित भी कर दिया गया है।

बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के गाड़ी डिलीवर
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के चिनहट स्थित सनी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने रजिस्ट्रेशन और अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी किए बिना ही आकाशदीप को फॉर्च्यूनर सौंप दी। गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) भी नहीं लगी थी। जांच में पाया गया कि फॉर्च्यूनर का सेल-इनवॉइस 7 अगस्त 2025 को बना था, बीमा 8 अगस्त को कराया गया, लेकिन रोड टैक्स का भुगतान नहीं हुआ, जिसके कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अधूरी रह गई।

फैंसी नंबर, लेकिन अधूरी प्रक्रिया
जांच रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि अधूरी प्रक्रिया के बावजूद गाड़ी सार्वजनिक स्थान पर खड़ी मिली। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में भी साफ दिखाई दे रहा है कि बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के ही गाड़ी डिलीवर कर दी गई थी।बताया जा रहा है कि गाड़ी के लिए सिर्फ फैंसी नंबर की रसीद काटी गई थी, जिसमें UP 32 QW 0041 नंबर अलॉट किया गया। शोरूम पक्ष का कहना है कि नंबर आवंटित हो चुका था, लेकिन रक्षाबंधन के दिन हाई सिक्योरिटी प्लेट तैयार नहीं हो पाई। नियमों के अनुसार, टैक्स जमा हुए बिना HSRP जनरेट नहीं हो सकती, और चूंकि गाड़ी शनिवार को दी गई, उस दिन टैक्स जमा नहीं हो सका।इसलिए प्लेट भी नहीं लगाया जा सका।