फ्लोर टेस्ट में पास नीतीश सरकार, पक्ष में 129 वोट, विपक्ष का वॉकआउट

फ्लोर टेस्ट में पास नीतीश सरकार, पक्ष में 129 वोट, विपक्ष का वॉकआउट

PATNA : नीतीश सरकार ने सदन में विश्वास मत हासिल कर लिया. बिहार विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव को लेकर पहले चर्चा हुई. फिर ध्वनि मत से विश्वास मत पारित हुआ. उसके बाद वोटिंग कराई गई. विपक्ष ने वोटिंग के दौरान वर्कआउट किया. वोटिंग में नीतीश सरकार के पक्ष में 129 वोट मिले. वहीं, विपक्ष में 0 वोट मिले. दरअसल, सदन में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष यानी महागठबंधन का दावा था कि, सरकार अल्पमत में है. लेकिन फ्लोर टेस्ट में विपक्ष का यह दावा गलत साबित हुआ.

 

मालूम हो कि, बिहार विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 243 है. सदन में बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायक का समर्थन जरूरी है. लेकिन फ्लोर टेस्ट में नितीश सरकार ने इस संख्या से अधिक विधायकों का समर्थन पाया. NDA का शुरू से ही दावा था कि, उसके पास 128 विधायक का संख्या बल मौजूद है. इसमें बीजेपी के 78 जदयू के 45 हम के 4 और एक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल है.

 

जबकि कल जदयू विधायक दल की बैठक में पांच विधायक नहीं आए थे. वहीं, भाजपा की बैठक में दो विधायक नहीं पहुंचे थे. एनडीए में वोटिंग करने वाले विधायकों में राजद के भी तीन विधायक हैं. सदन में चर्चा के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के आलावा ड्यूटी सीएम विजय सिन्हा सम्राट चौधरी ने भी अपना पक्ष रखा.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU