लोन नहीं भर पाने वालों के लिए राहत भरी खबर, जानिये कोर्ट का बड़ा फैसला?

DESK : अगर आपने भी कोई लोन लिया है और वह लोन आप समय पर नहीं चुका पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब लोन समय पर नहीं चुकाने वालों के लिए कोर्ट ने राहत भरा फैसला दिया है. आजकल बैंक लोन लेना हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. घर खरीदना हो, कार चाहिए, या कोई नया बिजनेस शुरू करना हो बिना लोन के बड़े सपने पूरे करना थोड़ा मुश्किल लगता है. लेकिन बैंक लोन नहीं भरने पर रिवकरी शुरू करता है. बैंक लोन प्राप्त करने के लिए अक्सर नियमों को भी भूल जाते हैं और उपभोक्ता के अधिकारों का हनन करते है.
ऐसे ही एक मामले में दिल्ली होईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. इससे लोन नहीं भरने वाले ग्राहक राहत मिला है दिल्ली होईकोर्ट ने बैंक लोन रिकवरी के एक मामले में सख्ती दिखाई है. हाईकोर्ट ने निर्णय दिया कि बैंक लुक आउट सर्कुलर (LOC) लोन रिकवरी के लिए जारी नहीं कर सकते. अगर धोखाधड़ी या धन की हेरा-फेरी नहीं हुई है. यह कहते हुए, हाईकोर्ट ने कंपनी के फॉर्मर डायरेक्टर के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया है. लोन भुगतान करने में कंपनी सफल नहीं रही थी. वह एक व्यक्ति को गारंटर बनाया. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसे केसेज अक्सर होते हैं, जिनमें बैंक लुकआउट सर्कुलर (LOC) का उपयोग बिना किसी आपराधिक कार्रवाई के रुपये वसूलने के लिए करते हैं. इस पर जोर देना चाहिए लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि हर केस में LOC का उपयोग नहीं किया जा सकता है.
हाईकोर्ट ने कहा कि एलओसी जारी करने से किसी को विदेश जाना बहुत मुश्किल होता है. कोर्ट ने कहा कि किसी को भी विदेश जाने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता. जब तक किसी में अतिरिक्त मजबूरी का कारण नहीं हो. 28 मई को, हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुब्रमण्यम प्रसाद ने फैसला सुनाया है. अदालत ने निर्णय दिया कि कानून के सभी प्रावधानों को लागू करने के बाद बैंक किसी ऐसे व्यक्ति को लोन देने के लिए एलओसी (LOC) जारी नहीं कर सकता.
यह फैसला लोन लेने वालों के अधिकारों की रक्षा करता है. कोर्ट ने कहा कि बैंक किसी की यात्रा करने की स्वतंत्रता पर रोक नहीं लगा सकते और अगर ऐसा होता है, तो आप कानूनी मदद ले सकते हैं. दिल्ली हाईकोर्ट का यह फैसला लोन लेने वालों के लिए राहत लेकर आया है. यह दिखाता है कि आर्थिक परेशानियों में फंसे लोग भी कानून की सुरक्षा में हैं. अगर आप भी लोन लेते हैं, तो इसे एक सीख की तरह लें. अपनी क्षमता के हिसाब से लोन लें, अपने अधिकार जानें, और समय पर भुगतान करने की पूरी कोशिश करें. याद रखें, बैंक और लोन लेने वालों के बीच सकारात्मक संवाद ही ऐसी समस्याओं का असली समाधान है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU