जमीन के एक टुकड़े के लिए भाई बन गया शैतान, चाकू से गोदकर की सगे भाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

जमीन के एक टुकड़े के लिए भाई बन गया शैतान, चाकू से गोदकर की सगे भाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

SIWAN : जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए आज एक भाई ने ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है. आज एक सगे भाई ने अपने ही भाई की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना बिहार के सिवान के दरौंदा थाना के चकरी मठिया गांव की है. जहां जमीन के एक पुराने विवाद में दो भाइयों के बीच कहासुनी हुई और विवाद इतना बड़ा की एक भाई ने दूसरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है.

 

मृतक की पहचान जयनाथ भारती के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जयनाथ भारती का अपनी ही सगे भाई से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच में पहले कहासुनी हुई फिर आपस में लड़ाई-झगड़ा करने लगे और एक भाई ने चाकू से जयनाथ भारती को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में परिजन जयनाथ भारती को सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जयनाथ भारती को मृत घोषित किया. उसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सब का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस फौरन की घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजन राजेश भारती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. दो नामजद और दो अज्ञात कुल 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU