'पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं जी', प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार

BEGUSARAI : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों प्रगति यात्रा पर पूरे बिहार के भ्रमण पर हैं. हर दिन अलग-अलग जिलों में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिलों में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं और कई सौगात जिलों को दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंचे. जहां जीविका दीदी से मुलाकात के दौरान सीएम एक ऐसी बात कह गए जिसे सनुकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बातचीत कर उनके लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दे रहे थे. इसी दौरान सीएम लड़कियों के बारे में कुछ ऐसा कह गए कि सभी दंग रह गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि “पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं जी.. अब कितना बढ़िया हो गया.. सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं... और बोलती कितना बढ़िया हैं.. पहले नहीं बोल पाती थी.. बहुत अच्छा है... जहां भी जाते हैं जीविका दीदी का दर्शन करते हैं”.
इससे पहले सारण में भी नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कहा था कि हम सभी को माता ने ही पैदा किया है. इस टिप्पणी पर भी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी असहज दिखे थे और वहां से जल्दी निकलने की कोशिश करते दिखाई दिए थे. सम्राट चौधरी ने तो यहां तक कर दिया था कि चलिए न सर हो गया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU