राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

PATNA : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज पटना पहुंचे हैं. वह करीब 6 घंटे तक पटना में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सियासी हलके में राहुल गांधी के बिहार दौरे को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

राहुल गांधी दोपहर 12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सीधे बापू सभागार जाएंगे. वहां वे 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों से संवाद करेंगे. बापू सभागार में दो घंटे बिताने के बाद वे कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. वहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और नए इंदिरा भवन का उद्घाटन भी करेंगे. यह लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का पहला बिहार दौरा है.

राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है. कांग्रेस कम से कम 70 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन राजद 150 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी भी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि सदाकत आश्रम में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU