बिहार के सरकारी ऑफिस रविवार को भी खुले रहेंगे, अपर सचिव ने जारी किया आदेश, जानिये
PATNA : बिहार में राज्य के प्रशासनिक हित में प्रमोशन में रिजर्वेशन को लेकर जो योजना बनाया गया है. उसके कार्यों के निष्पादन के लिए बिहार सरकार ने साप्ताहिक छुट्टियां रद्द कर दी है. इसको लेकर सरकार के अपर सचिव के तरफ से आदेश जारी किया गया है. बिहार सरकार के अपर सचिव के तरफ से जो आदेश जारी करते हुये कहा गया है कि, राज्य के प्रशासनिक हित में प्रमोशन में रिजर्वेशन को लेकर जो योजना बनाई गई है. उसके कार्यों के निष्पादन हेतु विभागीय आदेश के अनुसार 03,04, 08,09,12, 14 15, 16, 17, 24 एवं 27 तारीख की के सभी सरकारी दफ्तर सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे. इसमें कहा गया है कि, दिनांक 14 अक्टूबर यानी शनिवार एवं 15 अक्टूबर रविवार को भी के सभी कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे.
इस कदम के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, अगले सप्ताह के दूसरे दिन से प्रमोशन की नोटिफिकेशन जारी होना शुरु हो जाएगा. कैबिनेट के फैसले के बाद बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुबहानी ने सभी विभाग के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग की है उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि, 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को राज्य के सभी कार्यालय खुले रहेंगे यानी की जिला स्तर तक के कार्यालय शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे.
आपको बता दे बिहार में अप्रैल 2019 के बाद प्रमोशन नहीं हुए हैं. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचारअधीन था. इस वजह से राज्य कर्मियों और पदाधिकारी को 4 साल से प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया था. लिहाजा सरकार ने इसके लिए बीच का रास्ता निकाला. फिलहाल सभी योग कर्मियों को प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा. अगर आगे सुप्रीम कोर्ट का फैसला इसके प्रतिकूल आता है तो बाद में उनका पद वापस घटा दिया जाएगा. हालांकि प्रमोशन से उनकी बड़ी सैलरी का पैसा वापस रिकवर नहीं किया जाएगा.
REPORT – KUMAR DEVANSHU