बिहार में जमीन सर्वे शुरू, सर्वे के लिए देने होंगे यह 8 काजगात
PATNA : बिहार सरकार ने जमीन का विशेष सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. आपको बता दे, सरकार के पास बार-बार जमीन से जुड़े मुद्दे सामने आ रहे थे और सरकार भी चाहती थी कि, जमीन के रिकॉर्ड को और अधिक पारदर्शी बनाया जाए. इसके लिए सरकार ने विशेष जमीन सर्वे करने का फैसला किया और अब बिहार सरकार जमीन का सर्वे कर रही है. बिहार सरकार चाहती है कि, यह सब पता चले की जमीन का असली मालिक कौन है? सरकार इस सर्वे के माध्यम से यह भी जानने में लगी है कि, कितने जमीन सरकारी है और उन सरकारी जमीनों पर किसका कब्जा है.
पटना जिले में भी 1323 राजस्व गांवों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत जमीन सर्वे होना है. शहरी निकायों की स्थानीय सीमा के भीतर के क्षेत्रों को छोड़कर सभी अंचलों के राजस्व ग्राम में सर्वे किया जा रहा है. सर्वे कराने के लिए भू स्वामी को स्वघोषणा पत्र और वंशावली क्रमश: प्रपत्र दो एवं तीन (1) में जमा करना होगा. रैयत इसके लिए बिहार सरकार के भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा.
अब आप जान लीजिये की आपको आवेदन के साथ कौन से कागजात जमा करने होंगे?
1. मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि
2. जमाबंदी संख्या की विवरणी/मालगुजारी रसीद संख्या/ वर्ष
3. खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो)
4. दावाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेजों का विवरण
5. अगर सक्षम न्यायालय का आदेश हो, तो आदेश की सच्ची प्रति
6. आवेदनकर्ता या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने के संबंध में प्रमाण पत्र
7. आवेदनकर्ताओं के आधार कार्ड की छायाप्रति
8. आवेदनकर्ता के वोटर कार्ड की छायाप्रति
REPORT - DESWA NEWS