गोपाल खेमका हत्याकांड: पुलिस एनकाउंटर के बाद सियासत गरम, मांझी बोले–..अब राक्षसों के हाथ में शासन नहीं

पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में आरोपी राजा उर्फ विकास की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद राज्य की सियासत में उबाल आ गया है। एनकाउंटर के बाद केंद्रीय मंत्री और 'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस मामले पर विपक्ष को घेरा है।मांझी ने कहा है कि यह नया बिहार है, यहां अपराधियों की ठोकाई शुरू हो गई है। वहीं आरजेडी पर तंज कसते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आपराधिक घटनाओं का मतलब ...

गोपाल खेमका हत्याकांड: पुलिस एनकाउंटर के बाद सियासत गरम, मांझी बोले–..अब राक्षसों के हाथ में शासन नहीं
JITANRAM MANJHI

पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में आरोपी राजा उर्फ विकास की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद राज्य की सियासत में उबाल आ गया है। एनकाउंटर के बाद केंद्रीय मंत्री और 'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस मामले पर विपक्ष को घेरा है।मांझी ने कहा है कि यह नया बिहार है, यहां अपराधियों की ठोकाई शुरू हो गई है। वहीं आरजेडी पर तंज कसते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आपराधिक घटनाओं का मतलब यह नहीं है कि अपराधियों के डर से हम शासन राक्षसों के हाथ में सौंप दें।यह वह बिहार नहीं है, जहां माफिया सीएम आवास में बैठकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाते थे।

मांझी ने लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि जीतनराम मांझी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए गोपाल खेमका हत्याकांड के शूटर का  तेजस्वी यादव से लिंक होने का दावा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शूटर उमेश यादव ने साबित कर दिया कि तेजस्वी के लोग तकरीबन हर आपराधिक वारदातों में शामिल होते हैं। इनका इलाज भी शुरू हो गया है।

गोली लगने से मौत
गौरतलब हो कि पटना के नामी कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड बिल्डर अशोक शाह को गिरफ्तार कर चुकी है।  उसने ही उमेश यादव को खेमका की सुपारी दी थी। बता दें कि पुलिस ने सोमवार को अशोक और उमेश समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, उमेश को हथियार सप्लाई करने वाले राजा उर्फ विकास की देर रात को पुलिस से मुठभेड़ के दौरान पटना के पीरदमरिया घाट के पास गोली लगने से मौत हो गई।