गोपाल खेमका हत्याकांड पर बोले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल: "हत्या तो आम बात ....नीतीश कहां-कहां रोकने जाएंगे,पुलिस लचर
राजधानी पटना में हुए व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर है। इसी बीच,अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर जिले के गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने एक विवादास्पद बयान देकर हलचल मचा दी है।मंगलवार को भागलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान गोपाल मंडल ने ...

राजधानी पटना में हुए व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर है। इसी बीच,अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर जिले के गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने एक विवादास्पद बयान देकर हलचल मचा दी है।मंगलवार को भागलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान गोपाल मंडल ने मर्डर केस पर बोलते हुए हत्या को आम बात बताया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलर्ट हैं, लेकिन वे कहां-कहां मर्डर रोकने जाएंगे। विधायक ने पुलिस को लचर भी बताया।
हत्या आम बात है-गोपाल मंडल
गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को भागलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, "सीएम नीतीश सजग और सतर्क हैं। हत्या आम बात है। सरकार क्या कर लेगी। नीतीश कुमार कहां-कहां हत्या रोकने जाएंगे। हत्या तो आम बात है। भाई-भाई में लड़ाई हुआ, लाठी मार दिया तो भी मर गया।"पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जेडीयू विधायक ने कहा कि पुलिस लचर है। पुलिस को जिस तरह चुस्त-दुरुस्त रहना चाहिए,
वह नहीं है।
घर के बाहर गोली मारकर हत्या
जानकारी के लिए बता दें कि पटना के नामी कारोबारी गोपाल खेमका की 4 दिन पहले घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या बिल्डर अशोक शाह ने शूटर उमेश यादव को सुपारी देकर करवाई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उमेश को हथियार सप्लाई करने वाले राजा की सोमवार देर रात पटना में मालसलामी क्षेत्र में पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई।