पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की 3-लेयर सिक्योरिटी,किसी की भी एंट्री नामुमकिन,24 घंटे CCTV और सशस्त्र जवान तैनात
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले राजधानी पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिला निर्वाचन अधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने जानकारी दी कि मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था को तीन परतों (3-layer security) में सुदृढ़ किया गया है।निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), बिहार सशस्त्र पुलिस (BSAP) और जिला पुलिस....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले राजधानी पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिला निर्वाचन अधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने जानकारी दी कि मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था को तीन परतों (3-layer security) में सुदृढ़ किया गया है।निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), बिहार सशस्त्र पुलिस (BSAP) और जिला पुलिस के जवान संयुक्त रूप से स्ट्रॉन्ग रूम के चारों ओर सुरक्षा में तैनात हैं। स्ट्रॉन्ग रूम का घेरा इतना कड़ा है कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश असंभव है।
24 घंटे CCTV निगरानी और गश्त
स्ट्रॉन्ग रूम के सभी प्रवेश द्वारों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। CAPF के जवान लगातार गश्त पर हैं, जबकि वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा तैयारियों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने काउंटिंग सेंटर (एएन कॉलेज) के चारों ओर भी सुरक्षा का घेरा और मजबूत कर दिया है।
किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें
निर्वाचन अधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति द्वारा नियम तोड़ने या गड़बड़ी करने की कोशिश पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं होगा।मतगणना केंद्र के आसपास 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।पटना जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें।निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि “हर वोट पूरी तरह सुरक्षित है और मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ होगी।”













