पटना: AN कॉलेज में 14 नवंबर को मतगणना, सुबह 5 बजे से रूट डायवर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। राजधानी पटना में 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। एएन कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती की जाएगी। सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं।मतगणना के दिन बुधवार सुबह 5 बजे से ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा।एएन कॉलेज...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। राजधानी पटना में 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। एएन कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती की जाएगी। सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं।मतगणना के दिन बुधवार सुबह 5 बजे से ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा।एएन कॉलेज के आसपास सभी रूट बंद रहेंगे ताकि मतगणना की प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए। इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन और न्यायिक कार्य से जुड़ी गाड़ियां को ही जाने की अनुमति होगी।
इन रूट पर गाड़ियां नहीं चलेंगी
बता दें कि पाटलिपुत्र, राजापुर पुल, शिवपुरी समेत कई जगहों से बोरिंग रोड के लिए गाड़ियां नहीं चलेंगी।ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इस इलाके की ओर न जाएं।बोरिंग रोड चौराहा से एएन कॉलेज,मोहिनी मोड से सहदेव महतो मार्ग,बोरिंग रोड पानी टंकी मोड़ से एएन कॉलेज,शिवपुरी रेलवे क्रॉसिंग से एएन कॉलेज (दुर्गा मंदिर) मोड़ तक गाड़ियां नहीं चलेंगी।
कॉमर्शियल गाड़ियां यहां नहीं जाएंगी
राजापुर पुल से हड़ताली चौक, बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक वाहन नहीं चलेंगे।पाटलिपुत्रा गोलंबर से पानी टंकी और एएन कॉलेज की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
काउंटिंग एजेंट की गाड़ियों के लिए रूट
वहीं काउंटिंग एजेंट की गाड़ियां बेली रोड से हड़ताली मोड़ जाएगी, यहां से दीघा-आर ब्लॉक नई पथ (अटल पथ) होते हुए एएन कॉलेज के पीछे जाएगी और अटल पथ के साइड वाले लेन में लगेगी। यहां से काउंटिंग एजेंट पैदल एएन कॉलेज तक जाएंगे।वहीं कुर्जी मोड़, पाटलिपुत्रा गोलंबर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सहयोग हॉस्पीटल (पाटलिपुत्रा) के पास खाली मैदान में होगी। यहां से काउंटिंग एजेंट पैदल एएन कॉलेज जाएंगे।मतगणना एजेंट के वाहन राजापुर पुल, पाटलिपुत्रा गोलंबर, बेली बोरिंग रोड, हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड नहीं आएंगे। वहीं पाटलिपुत्रा, कुर्जी की ओर से जाने वाले मतदाता एजेंट के वाहन पानी टंकी मोड़ तक आएंगे। वहीं से अभ्यर्थी एएन कॉलेज पैदल जाएंगे। इन वाहनों की पार्किंग अटल पथ पर सड़क के किनारे एक लेन में होगी।मीडिया के ओवी वैन एएन कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे लगाई जाएंगी।













