जीतन राम मांझी का सिक्सर बयान! कहा –जंगलराज की वापसी किसी कीमत पर नहीं होने देंगे, एनडीए की जीत पर जताया भरोसा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। वहीं एग्जिट पोल्स के नतीजे आने के बाद एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है।इसी बीच केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने अनोखे अंदाज में एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिहार के मतदाताओं को .....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। वहीं एग्जिट पोल्स के नतीजे आने के बाद एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है।इसी बीच केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने अनोखे अंदाज में एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए विरोधियों पर तीखा तंज कसा है।
सिक्सर में छह गोली होती है
जीतन राम मांझी ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा सिक्सर में छह गोली होती है, और हमारे छह उम्मीदवार सिक्सर के उसी कारतूस जैसे हैं जो किसी भी क़ीमत पर बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे।पहली गोली जंगलराज पर, दूसरी भय और पक्षपात पर, तीसरी भ्रष्टाचार पर, चौथी दलित अत्याचारियों पर, पाँचवीं अपराध पर और छठी नफ़रत व अंधेरे पर।बिहार के विकास के लिए एनडीए तय है। धन्यवाद बिहार, धन्यवाद बिहार के मतदाता।
हम पार्टी के छह उम्मीदवार मैदान में
बता दें कि बिहार चुनाव में हम ने एनडीए गठबंधन के तहत छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इनमें शामिल हैं दीपा मांझी – इमामगंज,अनिल कुमार – टिकारी, ज्योति देवी – बाराहट्टी (अ.जा.) , रोमित कुमार – अतरी, प्रफुल्ल कुमार मांझी – सिकंदरा (अ.जा.),ललन राम – कुटुम्बा (अ.जा.) मांझी ने इन सभी उम्मीदवारों की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये छह चेहरे बिहार में विकास, समता और शांति के प्रतीक हैं।
एनडीए खेमे में जश्न की तैयारियां शुरू
वहीं दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल्स में एनडीए को बढ़त और महागठबंधन का ग्राफ गिरता हुआ दिख रहा है। इससे एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।पटना में भाजपा कार्यकर्ता 501 किलो लड्डू तैयार कर रहे हैं, जबकि मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के आवास पर टेंट, कुर्सियां और सजावट का काम शुरू हो गया है।कार्यकर्ताओं का कहना है कि 14 नवंबर को एनडीए की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने की तैयारी हो चुकी है।बिहार के मतदाता अब 14 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब चुनावी नतीजे तय करेंगे कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी।एग्जिट पोल भले ही एनडीए के पक्ष में हों, लेकिन असली तस्वीर मतगणना के दिन साफ होगी।













