पटना में पहली बार एयर शो का आयोजन, जेपी गंगा पथ पर आज रिहर्सल, कल शो,वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब

बिहार की राजधानी पटना में पहली बार एयर शो का आयोजन किया गया है। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बिहार में पहली बार हो रहे एयर शो की जेपी गंगा पथ पर तैयारी पूरी हो गई है। इस मौके पर पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर 23 अप्रैल को एयर फोर्स के सूर्यकिरण विमान एयरोबेटिक ..

पटना में पहली बार एयर शो का आयोजन, जेपी गंगा पथ पर आज रिहर्सल, कल शो,वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब

बिहार की राजधानी पटना में पहली बार एयर शो का आयोजन किया गया है। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर दो दिन तक पटना के आसमान में वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का रोमांच दिखेगा। बिहार में पहली बार हो रहे एयर शो की जेपी गंगा पथ पर तैयारी पूरी हो गई है। इस मौके पर पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर 23 अप्रैल को एयर फोर्स के सूर्यकिरण विमान एयरोबेटिक शो दिखाएंगे। जेपी गंगा पथ पर होने वाला एयर शो करीब एक घंटे का होगा। इसमें वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान करतब दिखाएंगे।

मुख्य आयोजनकर्ता बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी 

एयर शो के मुख्य आयोजनकर्ता बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं। उन्होंने बताया, 'यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है। इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद करता हूं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। यह आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता और देशभक्ति को समर्पित होगा, जिनका योगदान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रहा है।

बिहार के लिए गौरव का क्षण है-रूडी 

बता दें कि 23 अप्रैल को भारतीय वायु सेना के पाराजंपर्स बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ करतब दिखाएंगे। तिरंगे के साथ पाराजंपर्स आसमान में जंप करेंगे। दो विमान दिल की आकृति बनायेंगे तो तीसरा उसपर तीर चलायेगा। ये राष्ट्रभक्ति और शौर्य का अनूठा प्रदर्शन होगा। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में हिस्‍सा लेंगे। उनके साथ बिहार के दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा के साथ बिहार सरकार के अन्‍य मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बीजेपी नेता व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है।

जेपी पथ पर लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था

सभ्‍यता द्वार के सामने जेपी पथ पर लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके लिए जर्मन हैंगर बनाया गया है, जिसमें हजारों की संख्‍या में लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी। एयर शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। जिला प्रशासन की ओर से 22 अप्रैल यानी मंगलवार को एयरशो के अभ्‍यास को देखने की व्‍यवस्‍था की गयी है। एयर शो को लेकर पटना में 140 पदाधिकारी, 400 से अधिक कॉन्‍सटेबल और होमगार्ड जवान की तैनाती की गयी है। हाईटेक कंट्रोल रूम और आपातकालीन अग्निशमन और एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था की गई है।