बिहार में एम्बुलेंस बनी मौत का फरमान! 16 साल के कुणाल की कुचलकर मौत, सड़क पर मचा कोहराम

मोतीहारी की सड़कों पर शुक्रवार शाम ऐसा भयावह दृश्य सामने आया, जिसने मानवता और प्रशासनिक व्यवस्था—दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। छौड़ादानो थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक से नहर रोड जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने नियंत्रण खोते हुए आधा दर्जन से अधिक राहगीरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और.....

बिहार में एम्बुलेंस बनी मौत का फरमान! 16 साल के कुणाल की कुचलकर मौत, सड़क पर मचा कोहराम

मोतीहारी की सड़कों पर शुक्रवार शाम ऐसा भयावह दृश्य सामने आया, जिसने मानवता और प्रशासनिक व्यवस्था—दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। छौड़ादानो थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक से नहर रोड जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने नियंत्रण खोते हुए आधा दर्जन से अधिक राहगीरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

सड़क पर मौजूद लोग संभल तक नहीं पाए
बता दें कि मृतक की पहचान भेलवा गांव निवासी उमाशंकर राम के पुत्र कुणाल कुमार (16) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एम्बुलेंस छौड़ादानो प्रखंड मुख्यालय की ओर से जनता चौक की दिशा में अत्यधिक तेज गति से बढ़ रही थी। वाहन की रफ्तार इतनी बेकाबू थी कि सड़क पर मौजूद लोग संभल तक नहीं पाए। कुणाल इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया
हादसे में मृतक का चचेरा भाई आकाश कुमार (14) भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया है। अन्य घायलों की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार, खून और अफरातफरी का मंजर फैल गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित भीड़ ने कटहड़िया गांव निवासी एम्बुलेंस चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। हालात बेकाबू होते देख सूचना पर पहुंचे छौड़ादानो थानाध्यक्ष प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में लिया।

पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है
पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल स्थानीय पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कुणाल कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। एम्बुलेंस में मरीज मौजूद था या नहीं, वाहन किस परिस्थिति में चल रहा था और इतनी तेज रफ्तार की आवश्यकता क्यों पड़ी—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।यह घटना महज एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग का भयावह उदाहरण है। सवाल यह है कि क्या सायरन की आड़ में कानून से ऊपर होकर वाहन दौड़ते रहेंगे, या कभी इन पर भी सख्त नियंत्रण लगाया जाएगा?