मां के लाडले बेटे घर नहीं बसा पाते और इल्जाम .... पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बोलीं-एक आदमी कभी बेघर नहीं होता

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की निजी ज़िंदगी एक बार फिर सार्वजनिक बहस का विषय बन गई है। हाल ही में एक पार्टी के दौरान एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ उनकी मौजूदगी और खुले मंच से “तुम मेरी जान हो” कहने का वीडियो वायरल होने के बाद तीसरी शादी की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसने पूरे घटनाक्रम को ....

मां के लाडले बेटे घर नहीं बसा पाते और इल्जाम .... पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बोलीं-एक आदमी कभी बेघर नहीं होता


भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की निजी ज़िंदगी एक बार फिर सार्वजनिक बहस का विषय बन गई है। हाल ही में एक पार्टी के दौरान एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ उनकी मौजूदगी और खुले मंच से “तुम मेरी जान हो” कहने का वीडियो वायरल होने के बाद तीसरी शादी की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसने पूरे घटनाक्रम को नया और संवेदनशील मोड़ दे दिया है।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तीखा संदेश 
बता दें कि ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तीखा संदेश साझा करते हुए लिखा है,अपनी बेटी की शादी उस शख्स से करना, जिसमें फैसले लेने की काबिलियत हो। वरना अक्सर मां के लाडले बेटे घर नहीं बसा पाते और इल्जाम लड़की पर डाल देते हैं।”इस पोस्ट को सीधे तौर पर पवन सिंह से जोड़कर देखा जा रहा है, खासकर तब, जब दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में लंबित है। इसके बाद ज्योति सिंह ने एक और स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने महिलाओं की स्थिति पर सवाल उठाते हुए लिखा, शादी करो या तलाक दो, दोनों ही हालात में औरत अपना घर खोती है। एक आदमी कभी बेघर नहीं होता।

 सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल 
बता दें कि उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और महिला अधिकारों व सामाजिक सोच को लेकर बहस छेड़ चुका है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ज्योति सिंह ने प्रतीकात्मक भाषा में अपनी पीड़ा जाहिर की हो। इससे पहले भी वह कई भावनात्मक पोस्ट साझा कर चुकी हैं। पहले ही साझा कर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था,सीता वनवास में भी साथ थीं, राम अयोध्या में भी साथ नहीं दे सके। इसके अलावा शिव का अपनाया हुआ अक्सर दुनिया से ठुकराया हुआ होता है- लिखा संदेश भी उन्होंने साझा किया था।

आओ मेरी जान
वहीं दूसरी ओर, हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंच से एक्ट्रेस महिमा सिंह की ओर इशारा करते हुए “आओ मेरी जान” कहते नजर आए। इस वीडियो के वायरल होते ही दोनों के रिश्ते को लेकर कयास तेज हो गए हैं।बता दें कि  महिमा सिंह उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली हैं और पवन सिंह के साथ फिल्मों और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।

 तलाक का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन
गौरतलब है कि ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं।वर्ष 2018 में पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी हुई, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे, जबकि दोनों के बीच तलाक का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं वायरल वीडियो, तीसरी शादी की चर्चाएं और ज्योति सिंह के भावनात्मक बयानों ने एक बार फिर पवन सिंह की निजी जिंदगी को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। अब यह देखना अहम होगा कि यह विवाद यहीं थमता है या आने वाले दिनों में कोई बड़ा फैसला सामने आता है।