पवन सिंह ने Jyoti, Akshara, Khesari, Deepak के साथ जो किया वैसा कोई नहीं करेगा, बबिता मिश्रा और अमित झा ने पवन को दिखाया आइना

पवन सिंह ने Jyoti, Akshara, Khesari, Deepak के साथ जो किया वैसा कोई नहीं करेगा, बबिता मिश्रा और अमित झा ने पवन को दिखाया आइना

PATNA : देसवा न्यूज़ की ब्रांड एंबेसडर बबीता मिश्रा ने अपने सोशल साइट पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें पवन सिंह और श्रद्धा कपूर फिल्म प्रमोशन में आए थे. जिसमें वहां की ऑडियंस ने पवन सिंह को इग्नोर किया था. इस वीडियो के डालते ही, मानों पवन सिंह के टीम में खलबली मच गई और लगातार बबीता मिश्रा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने अलग-अलग तरीके से बबीता मिश्रा को ट्रोल किया. खैर, ट्रोल से बबीता मिश्रा को कोई फर्क नहीं पड़ता है और इन सारी बातों से वो डरती भी नहीं है. लेकिन देसवा न्यूज़ के चैनल हेड अमित झा ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, पवन सिंह और उनके टीम के द्वारा जिस तरीके से बार-बार हमारे ब्रांड एंबेसडर बबीता मिश्रा को टारगेट किया जा रहा है. वह सही नहीं है, क्योंकि बबीता मिश्रा पवन सिंह के व्यक्तित्व से थोड़ा आहत है, क्योंकि जिस तरीके से पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह को रखा है. उससे वह थोड़ा विचलित हो जाती है और इसको लेकर वह कई बार अपनी बातों को भी रखी है. जिससे पवन सिंह के टीम के लोग को अच्छा नहीं लगता है और वो लोग बबीता मिश्रा को ट्रोल करने लगते है.

 

इस पूरे प्रकरण के बाद देसवा न्यूज़ के चैनल हेड अमित झा अब फ्रंट पर आए हैं और उन्होंने पवन सिंह पर अपनी बातों को रखा है. उन्होंने क्रमबद्ध यह बताने की कोशिश की है कि, पवन सिंह ने जिस तरीके की लकीर सच में खींची है, वैसा लकीर शायद ही कोई भोजपुरी इंडस्ट्री में खींच सकता है. 

पहला - जिस तरीके से पवन सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव में अपने पत्नी ज्योति सिंह का इस्तेमाल किया है. वैसा कोई नहीं कर सकता, क्योंकि पूरे इलेक्शन में ज्योति सिंह नंगे पांव धूप में पवन सिंह के लिए वोट मांगी और जैसे ही इलेक्शन समाप्त हुआ. वैसे ही फिर से ज्योति सिंह को छोड़ दिया. ऐसा लकीर शायद ही कोई खींच सकता है.

दूसरा - पवन सिंह जिस तरीके से अपनी प्रेमिका अक्षरा सिंह को शराब पीकर मारते थे. ऐसा रिकॉर्ड पवन सिंह ही बना सकते है. ये बात इनके चेले भी मानते होंगे. ये लकीर भी पवन सिंह ही खींच सकते हैं.

तीसरा - जब पवन सिंह का बुरा दौर चल रहा था, तब उन्होंने दीपक सिंह का साथ लिया और दीपक सिंह ने भी बखूबी उनके साथ निभाया, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के बाद दीपक सिंह के ऊपर पैसा गमन करने तक का आरोप लगाकर उनका भी टीम से अलग कर दिया गया. जिस इंसान ने उनके बुरे वक्त पर पवन सिंह का साथ दिया. आज वही दीपक सिंह पर गंभीर आरोप लगाकर उनका भी बाहर कर दिया गया. ऐसा लकीर भी पवन सिंह ही खींच सकते हैं.

चौथा - खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच में कितना विरोध रहा है. यह सबको पता है, लेकिन जब 2024 लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए खेसारी लाल यादव को अपने साथ लाने की बात हुई तो, वहां भी वह सफल रहे और खेसारी लाल यादव को अपने साथ मंच पर उतारा और लोगों से वोट की भी अपील की. अब सोच लीजिए एक समय ऐसा भी था. जब पवन सिंह और खेसारी लाल में थोड़ा भी नहीं बनता था, लेकिन जरूरत पड़ने पर पवन सिंह खेसारी लाल यादव को भी अपने साथ ले आए. गिरगिट की तरह रंग कैसे बदल जाता है. इसकी भी लकीर पवन सिंह ने खींची है और शायद ही कोई ऐसा लकीर खींच सकता है. 

पांचवा - तथाकथित पवन सिंह की बहन एक एनजीओ चलाती हैं. उनका नाम वीणा मानवी है. वह भी 2024 लोकसभा चुनाव के समय हमेशा पवन सिंह के साथ रही और उन्हें पवन सिंह की बहन का भी दर्जा मिला, लेकिन इलेक्शन खत्म होते ही वीणा मानवी को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. यह भी लकीर सिर्फ पवन सिंह ही खींच सकते हैं.


इन सारी बातों से अमित झा ने पवन सिंह को आईना दिखाने की कोशिश की है और कहा है कि, आप और आपका टीम बबीता मिश्रा को जिस तरीके से ट्रोल करते हैं. वह गलत है. इससे बचना चाहिए और अमित झा ने कहा कि, सूत्रों के मुताबिक अब तीसरी बार दूल्हा बनने के लिए पवन सिंह के पास लड़कियों का फोटो आ रहा है. उन्होंने कहा कि, इस बात की भी जानकारी उनके ही टीम के मेंबर ने दिया है और यह कहा है कि, नाम साझा ना करें. अब सोच लीजिए, यह भी एक लकीर है जो पवन सिंह खींच रहे हैं. उनके चाहने वाले उनके टीम के मेंबर आप भी समझ जाइए कि, आप किसी आदमी के पक्षधर बने हुए हैं.

REPORT - DESWA NEWS