NEET छात्रा कांड में बड़ा एक्शन! बेऊर जेल में बंद मनीष रंजन के गांव पर SIT की छापेमारी

पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा के साथ हुई दरिंदगी और संदिग्ध मौत के मामले में जांच लगातार तेज़ होती जा रही है। इस सिलसिले में बेऊर जेल में बंद शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मकान मालिक मनीष रंजन के पैतृक गांव में SIT ने बुधवार सुबह छापेमारी की।जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र स्थित खरका गांव पहुंची SIT टीम ने मनीष रंजन के घर के एक-एक कमरे की गहन तलाशी ली और कई अहम दस्तावेज व सामग्री जब्त की। हालांकि, जब्त किए गए सामानों को.....

NEET छात्रा कांड में बड़ा एक्शन! बेऊर जेल में बंद मनीष रंजन के गांव पर SIT की छापेमारी

पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा के साथ हुई दरिंदगी और संदिग्ध मौत के मामले में जांच लगातार तेज़ होती जा रही है। इस सिलसिले में बेऊर जेल में बंद शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मकान मालिक मनीष रंजन के पैतृक गांव में SIT ने बुधवार सुबह छापेमारी की।जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र स्थित खरका गांव पहुंची SIT टीम ने मनीष रंजन के घर के एक-एक कमरे की गहन तलाशी ली और कई अहम दस्तावेज व सामग्री जब्त की। हालांकि, जब्त किए गए सामानों को लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई विवरण साझा नहीं किया है।

परिजनों से पूछताछ, मूवमेंट खंगाले गए
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मनीष रंजन के परिजनों से लंबी पूछताछ की और उसके अंतिम बार गांव आने-जाने व हालिया गतिविधियों की जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया है कि मनीष रंजन 5 जनवरी को गांव से पटना आया था, जबकि उसी दिन पीड़िता भी ट्रेन से पटना पहुंची थी।SIT ने स्थानीय पुलिस से मनीष रंजन के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली, जिसमें यह खुलासा हुआ कि मखदुमपुर थाने में उसके खिलाफ पहले से एक मामला दर्ज है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मनीष सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहता था और कई प्रभावशाली लोगों से उसके संपर्क थे।

पड़ोसियों से पूछताछ
SIT अधिकारियों ने गांव के पड़ोसियों से भी पूछताछ की। पूरी कार्रवाई करीब चार घंटे तक चली, जिसमें परिजनों से गहन सवाल-जवाब किए गए।SIT टीम ने राजेंद्रनगर स्थित प्रभात मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों से छात्रा के इलाज और घटना से जुड़ी जानकारी ली। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्टल संचालक और अस्पताल प्रबंधन के बीच मिलीभगत की आशंका जताई है।इसके साथ ही पुलिस ने 6 जनवरी के CCTV फुटेज को दोबारा खंगाला और अस्पताल व आसपास के कर्मियों से पूछताछ की।

फॉरेंसिक रिपोर्ट से बड़ा खुलासा
इस बीच FSL सूत्रों से एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, जिससे जांच की दिशा बदल सकती है। फॉरेंसिक जांच में मृतका के कपड़ों पर मिले स्पर्म सैंपल से संकेत मिला है कि आरोपी की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच हो सकती है।इस वैज्ञानिक सुराग के आधार पर SIT ने अब अपना फोकस उन युवाओं पर केंद्रित कर दिया है जो मृतका के करीबी मित्र थे या हॉस्टल परिसर से जुड़े हुए थे।

DNA जांच तेज, संदिग्धों की सूची तैयार
बता दें कि छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की तह तक पहुंचने के लिए SIT संदिग्धों की सूची तैयार कर रही है। जल्द ही कई अन्य लोगों के DNA टेस्ट के लिए खून के नमूने लिए जाएंगे। अब तक मृतका के करीबी रिश्तेदारों समेत 16 लोगों के सैंपल DNA जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।जांच एजेंसियों का दावा है कि DNA मिलान के जरिए जल्द ही इस जघन्य अपराध के असली दोषी की पहचान कर ली जाएगी।